आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित होने का दिखावा नहीं कर सकता : अनुपमा सिंह

डब्ल्यूएचओ में भारत का सख्त संदेश, पाक को जमकर सुनाया

आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित होने का दिखावा नहीं कर सकता : अनुपमा सिंह

उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया, क्योंकि वह डब्ल्यूएचओ जैसे वैश्विक मंचों का उपयोग झूठ और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए करता है।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंच से भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठे प्रचार के मुद्दे पर तीखा जवाब दिया। भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी जेहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है, पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है, वह पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता। अनुपमा सिंह ने कहा कि आतंकी हमलों के प्रायोजक और आयोजक सीधे पाकिस्तान की धरती से काम करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया, क्योंकि वह डब्ल्यूएचओ जैसे वैश्विक मंचों का उपयोग झूठ और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए करता है।

सिंधु जल संधि पर भी पाकिस्तान को घेरा
भारतीय प्रतिनिधि ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान बार-बार सिंधु जल संधि को लेकर झूठा प्रचार करता रहा है। पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर झूठ फैलाता है, जबकि भारत संधि का पूरी तरह पालन कर रहा है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया, भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी शामिल है।

पाक को बेनकाब करेगा भारत
बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है और पाकिस्तान का मुखौटा उतारने का प्लान भी मोदी सरकार ने तैयार कर लिया है, जिससे पाकिस्तान का आतंक वाला चेहरा दुनिया के सामने आ जाएगा। सरकार ने तय किया है कि वो पाकिस्तान के आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी दुनिया को बताएगी। इसके लिए भारत की सभी पार्टियों से 51 नेता और 85 राजदूत, 32 अलग-अलग देशों में 7 डेलिगेशन को भेजा जा रहा है। जहां ये डेलिगेशन बताएगा कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है और ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान के इसी आतंक पर वार किया था। पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच, दुनिया के सामने उजागर करने का जिम्मा मिलने वाले डेलिगेशन में सिर्फ बीजेपी नहीं, बल्कि देश की सभी पार्टियों के नेता शामिल हैं और इन 7 में से 2 डेलिगेशन बुधवार 21 मई को विदेश रवाना हो रहे हैं। पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

साइबर ठगी करने वाले नेपाल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार : अन्य साथियों के साथ लाल दोर्जे चला रहा था संगठित गिरोह, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर करते है ठगी  साइबर ठगी करने वाले नेपाल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार : अन्य साथियों के साथ लाल दोर्जे चला रहा था संगठित गिरोह, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर करते है ठगी 
पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंविरया ने बताया कि साइबर थानाप्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में साइबर ठगी करने वाली गैंगके...
आभानेरी में 25 साल बाद खुला मंदिरनुमा महल संरचना का हिस्सा : पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, पर्यटकों के लिए खोले गए ऐतिहासिक परिसर के द्वार
डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी
प्रधानमंत्री एक रैली में 100 करोड़ कर रहे खर्च : प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैली एवं जनसभा कर चुके, तेजस्वी ने कहा- जनता की पॉकेट मारने वाले को पॉकेटमार ही कहा जाता है
राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर किया तीखा प्रहार, कहा-  फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर 
प्रदेश में भारी बारिश से भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बिगड़े हालात, आज भी भारी बारिश के आसार