ओडिशा में कोरेई की पूर्व विधायक संचिता मोहंती का निधन, सीएम मोहन चरण माझी और नवीन पटनायक ने जताया शोक

ओडिशा की राजनीति में शोक

ओडिशा में कोरेई की पूर्व विधायक संचिता मोहंती का निधन, सीएम मोहन चरण माझी और नवीन पटनायक ने जताया शोक

भाजपा की वरिष्ठ नेता और कोरेई से पूर्व विधायक संचिता मोहंती का 67 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया। मुख्यमंत्री माझी और नवीन पटनायक ने उनके जनसेवा कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और जाजपुर के कोरेई क्षेत्र से पूर्व विधायक रहीं संचिता मोहंती का शुक्रवार सुबह भुवनेश्वर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मोहंती को एक सप्ताह पहले ही कैंसर की बीमारी का पता चला था। उनके पुत्र सत्यकाम मोहंती ने बताया कि गुरुवार रात वह अपने पोते के जन्मदिन समारोह में शामिल हुई, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 7:40 बजे वह अचानक अचेत होकर गिर गईं, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

वर्ष 2004 से 2009 तक विधायक रहीं मोहंती को उनके क्षेत्र में स्थानीय विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। उनके निधन पर प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गयी है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने उन्हें याद करते हुए कहा, जाजपुर जिले में संगठन को मजबूत करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जनसेवा और समाज के उत्थान के लिए किए गए मोहंती के कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी सहित राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन