अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
सरकार में कोई जवाबदेही नहीं बची
गहलोत ने जोधपुर में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की गतिविधियां ठप होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। साथ ही, खिलाड़ियों से भी इसकी आवाज उठाने का आग्रह किया। गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुखद है कि जोधपुर में हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए एनआईएस पटियाला की तर्ज पर बनाया गया प्रदेश का इकलौता स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट एवं हाई-परफॉर्मेंस खेल केंद्र आज एक शो-पीस बन कर रह गया।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की गतिविधियां ठप होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही, खिलाड़ियों से भी इसकी आवाज उठाने का आग्रह किया है। गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुखद है कि जोधपुर में हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए एनआईएस पटियाला की तर्ज पर बनाया गया प्रदेश का इकलौता स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट एवं हाई-परफॉर्मेंस खेल केंद्र आज एक शो-पीस बन कर रह गया है। हमने 100 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक सुविधाएं तैयार की थीं। लेकिन आज वहां न कहने वाला है न देखने वाला है।
हालात ये हैं कि 9 खेलों के लिए बनी 80 सीटें खाली पड़ी हैं और एक भी कोच की नियुक्ति नहीं की गई। जब यह इंस्टिट्यूट एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर तैयार हैं, तो वहां खिलाड़ी क्यों नहीं हैं? इस सरकार में कोई जवाबदेही नहीं बची है। जनता यह भी सोच रही है कि जोधपुर जिले एवं संभाग के भाजपा के जनप्रतिनिधि इसको लेकर क्यों चुप हैं? प्रदेश भर के खिलाड़ियों को भी इस संस्थान को शुरू करने के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए।

Comment List