महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम : महायुति की जीत

मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम : महायुति की जीत

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना नेता एकनाथ संभाजी शिंदे ने राज्य विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत को न भूतो, न भविष्यति बताते हुए  'लाडली बहनों, लाडले किसानों सहित राज्य के सभी वर्गों के मतदाताओं का आभार जताया है। शिंदे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं अभिनंदन करता हूँ, क्योंकि यह जीत जो है , महायुति की लैंडस्लाइड (प्रचंड) जीत है, इसीलिए मैं तमाम मतदाताओं- मेरी लाडली बहनों, लाडले किसानों और सभी वर्ग के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने ऐसी विजय प्राप्त कर ली, वैसी जीत न भूत न भविष्य में हासिल होगी।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुये चुनाव की मतगणना सुरक्षा के बीच प्रात: 8 बजे शुरू हो गयी। राज्य की सभी सीटों के लिये एक चरण में मतदान हुआ था। मतगणना के लिये सभी व्यवस्थायें पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद रुझान मिलने शुरू हो गए है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। राज्य में शिवसेना नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्तारूढ़ है, महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) भी शामिल है। इसके सामने महाविकास अघाड़ी है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं।

राज्य चुनाव कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पूरे प्रदेश में 288 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी विधानसभा सीटों के लिये करीब 288 मतदान निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। डाक मतपत्रों की बड़ी संख्या को देखते हुये सभी मतदान केन्द्रों पर 1732 मेजों का इंतजाम किया गया है। राज्य के 9.70 करोड़ मतदाताओं में 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। पूरे राज्य में 4136 उम्मीदवार मैदान में थे।

 

Read More सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट, 11 करोड़ रुपए ठगे

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान