भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में लगातार हिमपात से यात्रा बाधित
30 अप्रैल तक हेली सेवाओं में तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षण सेवाएं भी बन्द
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा गुरुवार को बाधित हो गई। यहां अपराह्न लगभग एक बजे से लगातार हिमपात होने के कारण यात्रा अवरुद्ध हुई।
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा गुरुवार को बाधित हो गई। यहां अपराह्न लगभग एक बजे से लगातार हिमपात होने के कारण यात्रा अवरुद्ध हुई। बद्रीनाथ, केदारनाथ के मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने हिमपात और यात्रा अवरुद्ध होने की जानकारी दी।
गौरतलब है कि शनिवार को अक्षय तृतीया के दिन धाम के कपाट खुलने के समय भी यहां लगातार रुक रुक कर, बर्फबारी होने के कारण व्यवस्थाओं में व्यवधान हुआ। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम खराब होने के कारण यहां पर्याप्त मात्रा में टैंट भी नहीं लग पाए हैं। साथ ही, नीचे से आवश्यक सामग्री भी केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाई। इसके बाद हालांकि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने अव्यवस्थाओं संबंधी खबरों का खंडन किया।
विश्वनीय सूत्रों के अनुसार, आज अपराह्न एक बजे से धीमी गति से लगातार तीन घंटे से अधिक समय हिमपात होने के कारण, यात्रा बाधित हो गई है। समाचार लिखे जाने तक यात्रा मार्ग पर लगभग पन्द्रह हजार यात्री विभिन्न स्थानों पर रोक दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग ने 30 अप्रैल तक हेली सेवाओं में तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षण सेवाएं भी बन्द कर दी है।
Comment List