PM मोदी ने देशवासियों से की घर में रामज्योति जलाने की अपील
रामज्योति प्रज्वलित कर घरों में राम का स्वागत करने को कहा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!
नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से रामज्योति जलाने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!
अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम! #RamJyoti pic.twitter.com/jllwCKNaym
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा था कि हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे। अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे। ये पल पवित्रतम है। ये माहौल, ये ऊर्जा और ये घड़ी भगवान राम का हम सब पर आशीर्वाद है। 22 जनवरी का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। 22 जनवरी 2024 कैलेंडर में लिखी एक तारीख नहीं है ये एक नए कालचक्र का उद्गम है। ये सामान्य समय नहीं है। आज पूरा देश दीपावली मना रहा है।
भगवान राम आज हमें जरुर माफ करेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि हम इतनी सदियों तक ये काम नहीं कर पाए। मैं भगवान राम से माफी मांगता हूं। मुझे भरोसा है भगवान राम आज हमें जरुर माफ करेंगे। संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है। दशकों तक उनके अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने न्याय की लाज रख ली।
Comment List