हिमाचल, शिमला और कश्मीर मेें बर्फवारी
जल जमा, जमीन तुषार और बर्फ के हो गए पेड़
बादल छाए रहने और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के अनुमान के बीच कश्मीर घाटी में रविवार को रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह शून्य से कई डिग्री नीचे रहा
नई दिल्ली। बादल छाए रहने और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के अनुमान के बीच कश्मीर घाटी में रविवार को रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह शून्य से कई डिग्री नीचे रहा। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में उत्तरी कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना के साथ मुख्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हिमाचल में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर चल रही है। चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला। बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में मावठ की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार से बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Comment List