डब्ल्यूएचओ सीएसओ कमीशन ने रमेश गांधी को कम्युनिकेशन वर्किंग ग्रुप का सदस्य किया नियुक्त, मुख्यालय ने की घोषणा

इसमें विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया

डब्ल्यूएचओ सीएसओ कमीशन ने रमेश गांधी को कम्युनिकेशन वर्किंग ग्रुप का सदस्य किया नियुक्त, मुख्यालय ने की घोषणा

डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी  निदेशक गौडेनज सिल्वरस्मिथ ने भी संबोधित किया।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिविल सोसाइटी आयोग की ओर से डॉ. रमेश गांधी को संचार कार्य समूह के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह घोषणा रूडोल्फ डैडी द्वारा जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मुख्यालय से जारी एक ईमेल में की गई। सिविल सोसाइटी कमीशन डब्ल्यूएचओ नेटवर्क का ही  एक अंग जिसके प्रबंधन हेतु एक संचालन समिति, एक जनरल मीटिंग और विशेष कार्य समूह शामिल होते हैं। हाल ही में इस कमीशन की वार्षिक आम बैठक-2025 जेनेवा से हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई । इसे डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी  निदेशक गौडेनज सिल्वरस्मिथ ने भी संबोधित किया। इसमें विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया।

इस मीटिंग में भारत से डॉ. रमेश गांधी ने अपने विचार रखे।  उन्होंने डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय स्तरों से संसाधन जुटाने की रणनीति विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न देशों की प्रमुख हस्तियों, सिलेब्रिटीज और प्रमुख हितधारकों को उनके देशों की स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी रणनीतिक विकास लक्ष्यों  पर योगदान हेतु शामिल करने का सुझाव दिया। इस विश्वस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद, डॉ. गांधी ने बताया कि आयोग के सदस्य के रूप में दुनिया भर के 750 से अधिक संस्थान हैं। 

इनमे सबसे अधिक सदस्यों वाले शीर्ष 16 देशों में अमेरिका, नाइजीरिया, यूनाइटेड किंगडम, केन्या, भारत, स्विट्जरलैंड, युगांडा, बेल्जियम, पाकिस्तान, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, बांग्लादेश, आॅस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया शामिल हैं।  सदस्य संख्या के आधार पर इनमें भारत ऊपर से पांचवे स्थान पर आता है। उन्होंने बताया कि संचार कार्य समूह के 3 स्पष्ट उद्देश्य हैं: सीएसओ आयोग के काम की दृश्यता और जागरूकता बढ़ाना। सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए सदस्यों के बीच संबंधों को मजबूत करना।  प्रभावी संचार के माध्यम से विश्वास और समावेशिता को बढ़ावा देना। इस कमिशन में डॉ. गांधी का चयन विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान और 30 से अधिक वर्षों के अनुभव को देखते हुए किया गया है। उनको रणनीतिक प्रबंधन, हेल्थ कम्युनिकेशन्स, तंबाकू नियंत्रण, सोशल मार्केटिंग, रचनात्मकता क्षेत्रों  का  लंबा  राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अनुभव है। इससे पूर्व भी डॉ. गांधी अमेरिका के वॉशिंग्टन डी.सी. में आयोजित वर्ल्ड सोशल मार्केटिंग सम्मेलन, में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उन्होंने मॉस्को में भी डब्ल्यूएचओ की तंबाकू नियंत्रण के विश्व सम्मेलन कोप-6 में  भी साउथ पूर्वी एशिया से पर्यवेक्षक के रूप मे भाग लिया था।

 

Read More नेपाल में बवाल : हिंसा के बाद ओली सरकार का एक्शन, राजशाही समर्थकों ने दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

Tags: WHO

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई
मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया...
लोकसभा में गूंजा सरकारी भर्ती का मामला : प्रतिदिन बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या, देलकर ने कहा-  युवाओं भविष्य अंधकार में जा रहा 
सब्जी की खाली कैरेटों से भरे ट्रक में लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू
अवैध कब्जे के खिलाफ शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, राजीव आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट्स में बाहरी लोगों ने किया कब्जा
 हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 
शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित, दिया कुमारी ने कहा- शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम  
हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश