नेपाल में बवाल : हिंसा के बाद ओली सरकार का एक्शन, राजशाही समर्थकों ने दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

पूर्व राजा के खिलाफ एक्शन में ओली सरकार

नेपाल में बवाल : हिंसा के बाद ओली सरकार का एक्शन, राजशाही समर्थकों ने दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

नेपाल में सिर्फ 16 साल तक संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा रहा। इसके बाद फिर से नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठी है जैसा 239 साल तक रहा

नई दिल्ली। नेपाल में सिर्फ 16 साल तक संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा रहा। इसके बाद फिर से नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठी है जैसा 239 साल तक रहा। इस मांग के साथ जबरदस्त हिंसा हुई। पीएम ओली और कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खुल गया। राजशाही समर्थकों ने तीन अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रखा है और सरकार परेशान है। नेपाल में हिंसा ने एक बार फिर ये सवाल देश और दुनिया के सामने रखा है कि क्या इस छोटे से देश में 16 साल से जो राजा पद से हटाया चुका है, जिस राजशाही की जडें उखाड़ दी गई हैं। वहां क्या एक बार फिर से राजशाही लौटेगी, लेकिन केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट सरकार ने भी पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को लेकर अपने तेवर तीखे कर लिए हैं।

ज्ञानेंद्र शाह पर ठोका 7.93 लाख नेपाली रुपए का जुर्माना: राजा ज्ञानेंद्र को कहा गया है कि शुक्रवार को हिंसा के दौरान जो तोड़फोड़ हुई उससे हुए नुकसान की भरपाई करे। काठमांडू नगर निगम में राजा ज्ञानेंद्र शाह पर 7.93 लाख नेपाली रुपए का जुर्माना ठोका गया है और जो भी नुकसान हुआ था उसकी भरपाई करने का आदेश दिया है। शुक्रवार की हिंसा में कई मकान, बिल्डिंग, सरकारी दफ्तर और सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त और आग के हवाले कर दिया गया था। इस बीच नेपाल के गृहमंत्रालय ने भी राजशाही समर्थकों यानी राजा ज्ञानेंद्र का राज वापस लाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी दे दी है।

तस्वीर-इंटेलिजेंस इनपुट से दोषियों की पहचान
हिंसा की गहन जांच जारी है, जो भी हिंसा में शामिल रहा उनके खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन होगा। तस्वीर और इंटेलिजेंस इनपुट से दोषियों की पहचान होगी। साफ है कि नेपाल सरकार राजा ज्ञानेंद्र को बख्शने के मूड में नहीं है। 

पूर्व राजा के खिलाफ एक्शन में ओली सरकार
नेपाली सरकार ने एक के बाद एक नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को लेकर कई सख्त फैसले किए। हाल में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने नेपाल के एक बड़े हिस्से का दौरा करने के बाद फरवरी में जनता से सीधे समर्थन मांगा था, लेकिन अब सरकार भी एक्शन के मूड में हैं। शुक्रवार को हिंसक झड़प के बाद नेपाल की ओली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र की सुरक्षा को पूरी तरीके से बदल दिया है। जितने भी सुरक्षाकर्मी उनकी ड्यूटी पर लगे थे, उन सबको बदल दिया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा को घटा भी दिया है। पहले जहां ज्ञानेंद्र शाह को 25 सुरक्षाकर्मियों द्वारा सिक्योरिटी दी जाती थी, उसे घटाकर अब 16 कर दिया गया है। उधर काठमांडू नगर निगम भी राजा के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है।

Read More जटिल सर्जरी कर रीढ़ की हड्डी से निकाले मल्टीपल ट्यूमर्स, मरीज को मिला नया जीवन  

Post Comment

Comment List

Latest News

कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका  कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका 
सैनी सरकार ने इस बारे में प्रदेश की सभी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगमों को पत्र लिखा है...
अब कलक्टर के स्तर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ सकेंगे नाम : सरकार ने अधिसूचना जारी कर नियमों में किए प्रावधान, गोदारा ने कहा- लोगों को लाभान्वित करने की दिशा में कर रहे है काम  
नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन : रैली निकालकर दिया धरना, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी 
आईजी विजिलेंस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : एएसपी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल, एक कांस्टेबल गंभीर 
बजट सत्र में कायम हुए रिकॉर्ड : कभी किसी विधेयक पर इतनी लंबी नहीं हुई चर्चा, रिजीजू ने कहा- राज्यसभा और लोकसभा में सरकार को अपेक्षा के अनुरूप ही मिले वोट
कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की पीसीसी में बैठक : भदौरिया ने जारी की 100 पदाधिकारियों की सूची, पार्टी के लिए सक्रियता से काम करने की अपील 
टीकाराम जूली का राठौड़ पर पलटवार, शायराना अंदाज में लगाए आरोप