नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन : रैली निकालकर दिया धरना, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
7 अप्रैल को होगी कोर्ट में सुनवाई
व्यापारियों ने बाजार बंद कर रैली निकाली और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जयपुर। हैरीटेज नगर निगम की ओर से की जा रही सीलिंग कार्रवाई के विरोध में जयपुर के व्यापारियों ने बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हल्दियों का रास्ता, घी वालों का रास्ता, गोपाल जी का रास्ता, हवामहल बाजार और त्रिपोलिया बाजार में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बाजार बंद कर रैली निकाली और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
7 अप्रैल को होगी कोर्ट में सुनवाई :
व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अनियमित रूप से की जा रही है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। इस मामले पर 7 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी।
व्यापार मंडलों का विरोध जारी :
दडा मार्केट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गोयल और जौहरी बाजार व्यापार मंडल महामंत्री कैलाश मित्तल ने बताया कि प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश है और वे अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे।
Comment List