प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री से विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने की शिष्टाचार भेंट, कहा- राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर राजस्थान की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध
सभी को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी (NRR) के विभिन्न चेप्टरों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में सूरत चेप्टर सहित कई प्रतिनिधियों ने प्रदेश के विकास, निवेश संभावनाओं और प्रवासी राजस्थानी समुदाय की सहभागिता को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी (NRR) के विभिन्न चेप्टरों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में सूरत चेप्टर सहित कई प्रतिनिधियों ने प्रदेश के विकास, निवेश संभावनाओं और प्रवासी राजस्थानी समुदाय की सहभागिता को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी समुदाय को राजस्थान की प्रगति का महत्वपूर्ण भागीदार मानती है और सभी को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के समापन के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में लंदन और सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भी मुख्यमंत्री शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों से आए प्रतिनिधियों ने राजस्थान में निवेश, कौशल विकास, संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर राजस्थान की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निवेश और सहयोग से जुड़े सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया और राजस्थान के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करने की इच्छा जताई।

Comment List