कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की पीसीसी में बैठक : भदौरिया ने जारी की 100 पदाधिकारियों की सूची, पार्टी के लिए सक्रियता से काम करने की अपील
शिक्षक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का जल्दी विस्तार किया जाएगा
शिक्षक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का जल्दी विस्तार किया जाएगा। इससे पहले नई कार्यकारिणी के सामने अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिमन्यु भदौरिया ने पीसीसी मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली। पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने बैठक में भदौरिया का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पीसीसी सचिव अयूब खान, राजेन्द्र आर्य सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। बैठक में भदौरिया ने कार्यकारिणी के पुनर्गठन के तहत करीब 100 पदाधिकारियों की सूची भी जारी की और नए पदाधिकारियों को पार्टी के लिए सक्रियता से काम करने की अपील की। भदौरिया ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का जल्दी विस्तार किया जाएगा। इससे पहले नई कार्यकारिणी के सामने अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में अभियान चलाकर शिक्षक प्रकोष्ठ में ब्लॉक, बूथ और मंडल स्तर तक बैठकें कर शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जाएगा। भाजपा सरकार की शिक्षा और शिक्षकों के प्रति जो रवैया बना हुआ है, उससे जनता को अवगत कराया जाएगा। आरएसएस की विचारधारा को समाज में जबरदस्ती थोपने का काम किया जा रहा है। इसका विरोध जताने के लिए हम जल्दी रणनीति बनाएंगे।
Comment List