सर्राफा बाजार : मुनाफावसूली से सोने-चांदी में गिरावट, चांदी 4500 रुपए सस्ती
बिक्री बढ़ने से घरेलू बाजार में भी गिरावट का असर देखने को मिला
जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर। ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली, वैश्विक बाजारों में कमजोरी और निवेशकों की घबराहट के चलते जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। चांदी 4,500 रुपए टूटकर 96,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं, शुद्ध सोना 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 92,800 रुपए प्रति दस ग्राम और जेवराती सोना 1,000 रुपए घटकर 86,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि अमेरिका में मंदी की आशंका और टैरिफ बढ़ोतरी के प्रभाव से डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी देखी जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। निवेशकों की घबराहट के चलते बिक्री बढ़ने से घरेलू बाजार में भी गिरावट का असर देखने को मिला।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव :
चांदी - 96,000
शुद्ध सोना - 92,800
जेवराती सोना - 86,500
18 कैरेट - 74,600
14 कैरेट - 61,200
Comment List