मनीष सिंघानिया फाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
निवर्तमान अध्यक्ष विंकेश गुलाटी का स्थान लेंगे
सिंघानिया पिछले नौ वर्षों से रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
रायपुर। छत्तीससगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति और रालास मोटर के संचालक मनीष राज सिंघानिया देश के फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी (फाडा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए है। सिंघानिया निवर्तमान अध्यक्ष विंकेश गुलाटी का स्थान लेंगे। सिंघानिया पिछले नौ वर्षों से रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। गवर्निंग काउंसिल ने वाइस प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर डीएमडी एनामालिस टोयोटा, (टोयोटा) वीईसीवी और एथर के लिए डीलर कोयंबटूर तमिलनाडु से है।
नेशनल सेक्रेटरी साईं गिरिधर एमडी सायशा मोटर्स प्रा लिमिटेड (स्कोडा और वोल्वो कारों के लिए डीलर) जयपुर। परिषद ने सर्वसम्मति से अमर जतिन शेठ को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना। शेठ मुंबई महाराष्ट्र में स्थित ग्रुप शमन होंडा कारों, वोक्सवैगन और ट्रायम्फ के डीलर के प्रबंध निदेशक हैं।

Comment List