रेनो काइगर आरएक्सटी (ओ) एमटी संस्करण लाँच, कीमत 7.99 लाख
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रेनो ने काइगर वैरिएंट के पोर्टफोलियो को आकर्षक मूल्य पर नए-नए फीचरों और ज्यादा सुविधाओं के साथ लैस किया है।
नई दिल्ली। रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में काइगर आरएक्सटी (ओ) एमटी संस्करण लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रेनो ने काइगर वैरिएंट के पोर्टफोलियो को आकर्षक मूल्य पर नए-नए फीचरों और ज्यादा सुविधाओं के साथ लैस किया है। इसमें उपभोक्ताओं को अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन फीचर मिलने का दावा किया गया है, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेड लैंप्स, अलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल शामिल हैं।
इसके अलावा इसमें नए-नए फीचरों की पूरी रेंज उपभोक्ताओं को ऑफर की गई है जो इस एसयूवी के ड्राइविंग के अनुभव को और शानदार बनाएगी। कंपनी ने गाड़ी के आरएक्स जेड वर्जन के लिए ऑफर उपभोक्ताओं को दिए हैं, जिसमें 10000 रुपये कैश , एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपये, 12 हजार रुपये तक के कॉरपोरेट लाभ दिए गए हैं। इसके अलावा 49,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट््स भी उपभोक्ताओं को दिए गए हैं।
Comment List