भारत के 33 सदस्यीय नौकायन दल में राजस्थान के 7 खिलाड़ी

एशियाई खेल : राजस्थान के पूर्व ओलंपियन बजरंग लाल ताखर हैं कोचिंग दल में शामिल

भारत के 33 सदस्यीय नौकायन दल में राजस्थान के 7 खिलाड़ी

भारत का 43 सदस्यीय नौकायन दल 6 सितम्बर को ही हांगझाऊ के लिए रवाना हो गया ताकि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले स्थानीय परिस्थितियों से अभ्यस्त हो सकें।

खेप्र/नवज्योति, जयपुर। हांगझोऊ एशियाई खेलों में इस बार भारत का 43 सदस्यीय नौकायन दल हिस्सा लेगा, जिसमें 33 खिलाड़ी और 10 कोच शामिल हैं। भारतीय दल में 13 महिला खिलाड़ी भी होंगी। इस दल में राजस्थान के सात खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व ओलंपियन बजरंग लाल ताखर को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। ताखर खुद एशियाई खेलों में देश के लिए पदक जीत चुके हैं। भारत का नौकायन दल इन दिनों हांगझोऊ में ही तैयारियों में जुटा है। भारत का 43 सदस्यीय नौकायन दल 6 सितम्बर को ही हांगझाऊ के लिए रवाना हो गया ताकि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले स्थानीय परिस्थितियों से अभ्यस्त हो सकें। भारतीय खिलाड़ी हांगझोऊ में एक सप्ताह के अनुकूलन शिविर के बाद 16 सितम्बर को एशियाई खेल गांव में पहुंच गए हैं। 

एशियाड में राजस्थान के खिलाड़ी
एशियाई खेलों में राजस्थान के सात खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल किया गया है। राजस्थान के अर्जुन लाल जाट, नरेश कलवानिया, आशीष, भीम सिंह, बाबूलाल यादव, लेखराम और जाकिर खान पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। ओलंपियन अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह हांगझोऊ में पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, जबकि 2023 विश्व रोइंग कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे भीम सिंह कॉक्सलेस 4 और कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। जाकिर खान क्वाड्रपल स्कल, आशीष कॉक्सलेस 4 और नरेश कलवानिया कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे। 

जकार्ता में जीते एक स्वर्ण सहित तीन पदक
2018 के पिछले जकार्ता एशियाई खेलों में भारतीय नाविकों ने एक स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते। भारत ने स्वर्ण पदक पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स टीम स्पर्धा में जीता। टीम में राजस्थान के ओम प्रकाश के साथ दत्तू भोकनाल, गोल्ड सिंह और सुखमीत सिंह शामिल थे। एशियाई खेलों की नौकायन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चीन के ग्वांगझू में 2010 संस्करण में रहा, जहां भारतीय नाविकों ने एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया था। 

भारतीय नौकायन दल
पुरुष : बलराज पवार, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकिर खान, सुखमीत सिंह, अरविन्द सिंह, अर्जुन लाल जाट, बाबूलाल यादव, जसविन्दर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष, नीरज, नरेश कलवानिया, नितेश कुमार,चरणजीत सिंह, आशीष गोलिया और कुलविन्दर सिंह।

महिला : किरण, अंशिका भारती, अश्वथी पीबी, मृणामयी नीलेश, थांगजम प्रियादेवी, रुक्मिणी, सोनाली स्वैन, रितु कौडी, वर्षा केबी, एच तेंडेनथोई देवी और गीतांजली।


Tags: sports

Post Comment

Comment List

Latest News

घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं  घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं 
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी...
यात्रीगण ध्यान दें! अब सफर से 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव
338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास : भजनलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- विकास नहीं दिख रहा तो शिविरोंं में जाकर आंखों की जांच कराएं
पिकअप दूसरे वाहन से टकराई तीन लोग जिंदा जले, मृतकों के शव सीट से चिपके मिले
जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त