कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
जोबनेर बाग स्थित कार्यालय में दोपहर सवा बारह बजे कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी एवं दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती गुरुवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर। स्वतंत्रता सेनानी एवं दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती गुरुवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर जोबनेर बाग स्थित कार्यालय में दोपहर सवा बारह बजे कार्यक्रम होगा।
विभिन्न जिलों में स्थित ब्यूरो कार्यालयों में भी समारोह आयोजित कर कप्तान साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवक एवं निर्भीक पत्रकारों में शामिल कप्तान साहब का जन्म 18 दिसम्बर 1906 को सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में हुआ था। कप्तान साहब ने दो अक्टूबर 1936 को अजमेर से नवज्योति समाचार पत्र की शुरुआत की थी। उन्होंने आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

Comment List