एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त
सुभाष अपनी कार से नीमच से डोडा पोस्त लाता
एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। दो दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। यहां से खतरनाक केमिकल, मशीनों के साथ 10 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी गई।
झुंझुनूं। जिले के ग्राम नांद का बास में चल रही एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पर बुधवार को पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। दो दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। यहां से खतरनाक केमिकल, मशीनों के साथ 10 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी गई। बुधवार को झुंझुनूं पुलिस ने मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार धनुरी थाना क्षेत्र के नांद का बास निवासी अनिल सिहाग इस फैक्ट्री को चलाता था। महाराष्ट्र पुलिस और झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया।
अनिल 12वीं पास है और खेती करता था। वर्ष 2016-17 से वह अपने चाचा सुरेश सिहाग के मुर्गी फार्म में काम कर रहा था। करीब 15 दिन पहले उसने अपने साथी सुभाष जाट के साथ यहां ड्रग्स बनाना शुरू किया था। जांच में सामने आया कि अनिल और सुभाष पहले डोडा-चूरा की तस्करी करते थे। सुभाष अपनी कार से नीमच से डोडा पोस्त लाता था। अनिल ने उसके साथ कई बार सप्लाई की और प्रति चक्कर पांच हजार रुपए कमाए। बाद में उसने खुद डोडा पोस्त लाना शुरू किया और तारानगर में अपने परिचितों को बेचने लगा।

Comment List