आईपीएल : दिल्ली की दूसरी जीत, स्टार्क के पंजे से हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
12वें ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट के एल राहुल (15) के रूप में गिरा
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।
विशाखापत्तनम। मिचेल स्टार्क (5 विकेट) और कुलदीप यादव (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ डुप्लेसिस (50) और अभिषेक पोरेल (नाबाद 34) की आतिशी पारी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। ओपनर्स ने दी अच्छी शुरुआत।
हैदराबाद के 163 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जेक फ्रेजर-मक्गर्क और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोशी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। 10वें ओवर में जीशान अंसारी ने पहले फाफ डुप्लेसी और इसी ओवर में उसके बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क को आउटकर जीत की ओर बढ़ रही दिल्ली को दोहरा झटका दिया। फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने 32 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाये। 12वें ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट के एल राहुल (15) के रूप में गिरा।
Comment List