आईपीएल : शार्दुल की घातक गेंदबाजी से जीती लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद 5 विकेट से हारा

मार्श-पूरण के अर्द्धशतक

आईपीएल : शार्दुल की घातक गेंदबाजी से जीती लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद 5 विकेट से हारा

पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ पर 1 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी

हैदराबाद। शार्दुल ठाकुर (34 पर 4) की सधी हुई गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (52) और निकोलस पूरण (70) के मध्य दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को यहां आईपीएल-18 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ  पर 1 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी।  सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बना आसान जीत दर्ज की। 

शुरुआत खराब रही 
लखनऊ की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी ने दूसरे ही ओवर में एडन मार्करम को कप्तान पैट कमिंस के हाथों लपकवा हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। मार्श और निकोलस ने  लखनऊ के 100 रन मात्र 7.3 ओवर में बना डाले। इन दोनों ने साझेदारी के 100 रन मात्र 37 गेंदों में बना डाले। इसके बाद कप्तान कमिंस ने पूरण (70) और मार्श (52) को आउट कर लखनऊ का स्कोर 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन कर दिया। जम्पा ने बदोनी (6) व हर्षल पटेल ने रिषभ पंत (15) को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट  पर 164 रन कर दिया। पंत के आउट होने के बाद डेविड मिलर (13)और अब्दुल समद (22) ने बिना किसी अतिरिक्त क्षति के लखनऊ को 17 वें ओवर की पहली ही गेंद पर 5 विकेट की जीत दिलाई।  इससे पूर्व हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (6) के जल्दी आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (47), नीतीश रेड्डी (32), अनिकेत वर्मा (36) व हेनरिक क्लासेन (26) की धुंआधार पारियों की मदद से 20 ओवर  में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 व आवेश, दिग्वेश, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आज छा सकते हैं बादल, कल जयपुर, कोटा, भरतपुर में बारिश की संभावना आज छा सकते हैं बादल, कल जयपुर, कोटा, भरतपुर में बारिश की संभावना
प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव - देखने को मिल सकता है, बादल छा सकते हैं साथ ही...
मलेशिया में गैस पाइपलाइन में आग लगने से भयानक हादसा, हवा में बना मशरूम क्लाउड
कौन है ये अनन्या यादव जिसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट में किया गया, स्कूल बैग को लेकर दौड़ने का वीडियो हुआ था वायरल
जयपुर में देवस्थान विभाग ने नोटिस किए जारी : पचास साल राज में रही कांग्रेस, किराए पर चल रहे जिला कांग्रेस भवनों को नहीं मिल पाई खुद की छत
मुनव्वर फारुकी की वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज
एमएसपी खरीद केंद्रों पर एक अधिकारी को एक से अधिक समितियों का नहीं होगा कार्यभार
56 वर्ष के हुए अजय देवगन, जानें करियर की पहली फिल्म के बारे में