आईपीएल : गेंदबाजों के दम पर चेन्नई को 50 रनों से हराया, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत
सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही
बेंगलुरु 17 साल बाद चेन्नई को चेपाक में हराया, पिछली बार उसने चेन्नई को 2008 में हराया था
चेन्नई। कप्तान रजत पाटीदार (51), फिल सॉल्ट (32) और टिम डेविड (नाबाद 22) की धुंआधार पारियों के बाद हैजलवुड (21 पर 3) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से पराजित कर आईपीएल-2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बेंगलुरु 17 साल बाद चेन्नई को चेपाक में हराया। पिछली बार उसने चेन्नई को 2008 में हराया था।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही
197 रनों का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। हैजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान रुतुराज (0) को दूसरे ओवर में ही चलता कर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुडा (4) को विकेटकीपर के हाथों लपका चेन्नई को तसरा झटका दिया। लिविंगस्टोन ने सैम करैन (8) को व यश दयाल ने रचिन रविन्द्र (41) व शिवम दुबे (19) को बोल्ड कर चेन्नई के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। इसके बाद रविन्द्र जडेजा (25) और धोनी (नाबाद 30 रन, 16 गेंद, 3 चौके व दो छक्के) ने आक्रामक पारियां खेली लेकिन वह चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रही। चेन्नई के लिए जोश हैजलवुड ने 3 व यश दयाल व लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट चटकाएं।
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने फिल सॉल्ट को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया। देवदत्त पड़िक्कल (27) को आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बना लिया। 13वें ओवर में नूर अहमद ने विराट कोहली को आउटकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। लियम लिविंगस्टन (10), जितेश शर्मा (12) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी व टिम डेविड (नाबाद 22) के आठ गेंदों पर तीन छक्को और एक चौके की मदद से आरसीबी का स्कोर 196 रन पर पहुंचा दिया। चेन्नई सुपर की किंग्स की ओर से नूर अहमद ने तीन, मतीशा पतिराना ने दो विकेट लिए।
Comment List