विधानसभा चुनाव में स्टैंड नहीं ले पाने की गलती रही, अब काम करने वाले ही पार्टी में बने रहेंगे

होली मिलन समारोह में रंधावा, डोटासरा और जूली ने स्टेज पर गमछा डांस कर चंग हाथ में लिए नृत्य भी किया

विधानसभा चुनाव में स्टैंड नहीं ले पाने की गलती रही, अब काम करने वाले ही पार्टी में बने रहेंगे

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. सीपी जोशी, सचिन पायलट की मौजूदगी में आगामी दिनों में केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देने की बात कही।

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की रविवार को तोतुका भवन में बैठक और होली मिलन समारोह हुआ। बैठक में नेताओं ने संगठन मजबूती के लिए सक्रिय सदस्यों को ही मौका देने की पैरवी की। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. सीपी जोशी, सचिन पायलट की मौजूदगी में आगामी दिनों में केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देने की बात कही। अन्य नेताओं ने उनकी बात का समर्थन किया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत बैठक में नहीं पहुंच पाए। बैठक के बाद होली मिलन समारोह में रंधावा, डोटासरा और जूली ने स्टेज पर गमछा डांस कर चंग हाथ में लिए नृत्य भी किया।

चुनाव में सही स्टैंड लेता तो कांग्रेस सरकार बनती: रंधावा
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने माना कि अगर वे विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर नए लोगों को मौका देते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती। रंधावा ने कहा कि आज राजस्थान में विपक्ष देश में सबसे ज्यादा मजबूत है। वह तो उस समय मेरी थोड़ी गलती रही कि मैं स्टैंड नहीं ले पाया, अगर स्टैंड ले लेता तो सरकार कांग्रेस की बनती। उस समय मीडिया वाले भी मुझे कहते थे कि टिकट बदलनी चाहिए, भाजपा बहुत लोगों को बदल देती है। उसमें हमारी कमी रही। जबकि नए लोगों को मौका देते हैं तो नया परसेप्शन बनता है। लोग उसे पंसद करते हैं। पुराने व्यक्ति के साथ बनी एंटी इन्कबेंसी नए लोगों के साथ नहीं होती। बैठक में चर्चा हुई है कि अब कांग्रेस में कोई भी विजिटिंग कार्ड वाला पदाधिकारी नहीं बनेगा। विधानसभा चुनाव में नेताओं के कहने पर हमने पदाधिकारी बना दिए और कहा था कि कैसे भी करके चुनाव जीतो। अब हम उसका पूरा विश्लेषण कर रहे हैं। बूथ स्तर तक की बैठकों में सभी नेताओं को जाना होगा। 

तीन बैठकों में नहीं आया तो होगी संगठन से छुट्टी : डोटासरा
बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने बैठक में तय किया है कि अब कोई भी पदाधिकारी अगर किसी बैठक में बिना किसी कारण के लगातार तीन बार अनुपस्थित रहा तो उसकी संगठन से छुट्टी होगी। उसकी जगह नए लोगों को मौका देंगे। आज बैठक में जिलें के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी हमने पास किया है। हमारे पहले से 40 जिले हैं। अब जिलों की संख्या 50 होगी। नए जिलों में जल्दी जिलाध्यक्ष बनाएंगे। इसके अलावा सीकर और भीलवाड़ा में दो-दो जिलाध्यक्ष होंगे। आज हुए फैसलों में किसी तरह का संशोधन करना होगा तो उसके लिए पीसीसी चीफ को अधिकृत किया गया है। 

संगठन मजबूती के लिए सभी नेताओं ने दी सहमति
बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि आज जहां मैं हूं, वहां कल और कोई था। मुझे क्या मिला यह महत्चपूर्ण नहीं है। आने वाला कल कोई दूसरा, फिर तीसरा होगा, लेकिन मैं एक मजबूत संगठन गठित करना चाहता हूं। बैठक में पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि बूथ स्तर पर हमें वोट की गणित समझनी होगी। हमारा वोट बैंक कैसे बढ़े, इस पर काम करने की जरूरत है। पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि यह वर्ष संगठन वर्ष के रूप में हम मना रहे हैं। हम सभी को मिलकर संगठन मजबूत करना है। आगामी समय में छोटे चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को ताकत देनी है। भाजपा तो अपने आप को संभालने में लगी है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी में काम नहीं करना चाहता, उसे साइड में करें और काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में जो अनुभव मिला, आज वो बड़ा काम आ रहा है। हमें बूथ स्तर तक बैठकें करनी होंगी। 

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह