केसरगंज लाल कोठी क्षेत्र की घटना : खाद्य सामग्री के गोदाम और मोबाइल फोन शॉप में लगी आग, बाजार में हड़कंप, लाखों का नुकसान

फायर ब्रिगेड की 5 टीमों ने तीन घंटे बाद पाया आग पर काबू   

केसरगंज लाल कोठी क्षेत्र की घटना : खाद्य सामग्री के गोदाम और मोबाइल फोन शॉप में लगी आग, बाजार में हड़कंप, लाखों का नुकसान

केसरगंज लाल कोठी क्षेत्र में स्थित बंशीराम करतार चन्द फर्म के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।

अजमेर। केसरगंज लाल कोठी क्षेत्र में स्थित बंशीराम करतार चन्द फर्म के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी पहुंच गई और एक-एक कर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गर्इं। जिन्होंने करीब ढाई-तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का माल जलने के साथ ही दो बाइक भी जलकर खराब हो गई हैं। गोदाम में सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें से तेजी से धुआं निकल रहा था। यह देख एक राहगीर ने क्लॉक टावर थाने जाकर सूचना दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। युवक ने दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर पर भी आग लगने की सूचना दी। जिस पर दुकान संचालक मनमोहन सिंह का परिवार पहुंच गया। थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह मय दल के मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। इधर आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं। जिसे देख आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग भी घबरा गए। वहीं कुछ ही देर में फायर टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने गोदाम के शटर तोड़ कर देखा तो अन्दर भीषण आग लगी हुई थी। एक-एक कर पांच दमकलें मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने करीब तीन घंटे की भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। संचालक परिवार ने बताया कि उनके पास फॉर्च्यून की एजेन्सी है। इसलिए गोदाम में तेल व खाद्य सामग्री रखी हुई थी। इसके अलावा उनके पास रियलमी कम्पनी के मोबाइल फोन की भी एजेंसी है। गोदाम के एक हिस्से में मोबाइल का भी स्टॉक रखा हुआ था। इसके अलावा वहां पर एक बाइक भी रखी थी। ऐसे में आग से खाद्य सामग्री, मोबाइल जलकर राख हो गए और बाइक जलकर खराब हो गई।

नुकसान का ठीक ठीक अंदाजा नहीं :

फर्म संचालक सिंह ने बताया कि फिलहाल आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है। उसका आकलन स्टॉक के मिलान से किया जा रहा है। फिर भी मोटे तौर पर नुकसान लाखों में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आग से भवन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।  आग प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से लगना सामने आया है। पुलिस भी मामले में जांच कर रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प