जयपुर में देवस्थान विभाग ने नोटिस किए जारी : पचास साल राज में रही कांग्रेस, किराए पर चल रहे जिला कांग्रेस भवनों को नहीं मिल पाई खुद की छत
जिलाध्यक्षों से आलाकमान ने भी मांगी किराए के भवनों की जानकारी
राजस्थान में करीब 50 साल तक राज कर चुकी कांग्रेस में जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटियों को अभी तक खुद की छत नसीब नहीं हुई है।
जयपुर। राजस्थान में करीब 50 साल तक राज कर चुकी कांग्रेस में जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटियों को अभी तक खुद की छत नसीब नहीं हुई है। अधिकांश जिला कांग्रेस कमेटियां आज भी किराए के भवनों में चल रही हैं। जयपुर में शहर और देहात कांग्रेस कमेटियों को किराए नहीं देने पर देवस्थान विभाग ने नोटिस तक जारी कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस जिला कार्यालयों पर खुद के भवन निर्माण के लिए कई बार प्लानिंग कर चुके हैं, लेकिन धरातल पर ढाक के तीन पात ही नजर आए। प्रदेश में करीब 40 जिला कांग्रेस कमेटियों में से महज छह-सात जिलों(सीकर, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, नागौर) को छोड़कर शेष जिलों में कांग्रेस के कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं। जयपुर शहर जिला कांग्रेस का रामचन्द्रजी मंदिर बड़ी चौपड़ और जयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय भी श्रीदेवड़ी मंदिर परिसर जौहरी बाजार में देवस्थान विभाग की संपत्ति में किराए के भवनों में चल रहे हैं। जयपुर शहर और जयपुर देहात कांग्रेस कार्यालय पर देवस्थान विभाग का करीब सात लाख रुपए से अधिक किराया बकाया चल रहा है। समय पर किराया जमा नहीं कराने को लेकर कई बार नोटिस जारी होने के बाद अब फिर नोटिस जारी हुए हैं। हालात यह हैं कि ये कांग्रेस कमेटियां महज चार से छह हजार रुपए के बीच मासिक किराए को भी नहीं चुका पा रहीं।
नोटिस की मुझे जानकारी नहीं
जयपुर शहर कार्यालय का मासिक किराया 5775 रुपए है, जबकि जयपुर ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय का किराया 5248 है। जयपुर शहर कांग्रेस में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 69 हजार 300 का किराया बाकी और पुराना 2.35 लाख तथा जयपुर ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय पर अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 62 हजार 976 का किराया बाकी और पिछला 4.25 लाख रुपए बाकी है। देवस्थान विभाग ने हाल ही में नोटिस जारी कर जिलाध्यक्षों को दो अप्रैल को व्यक्तिगत पेश होने के लिए कहा है। नोटिस जारी होने को लेकर जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी का कहना है कि नोटिस की जानकारी मेरे पास नहीं है। कार्यालय में ऐसा नोटिस मिला होगा तो हम उसका जवाब देंगे। मेरे जुलाई 2023 में अध्यक्ष बनने से पहले भी किराया बाकी चल रहा था।
जिलाध्यक्षों से आलाकमान ने भी मांगी किराए के भवनों की जानकारी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में राजस्थान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के साथ भी चर्चा करेंगे। बैठक एजेंडे के दिए परफॉर्मा में जिलाध्यक्षों से यह जानकारी भी मांगी गई है कि उनके कार्यालय खुद या किराए के भवनों में चलते हैं। इसके अलावा जिला कमेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जिला स्तर पर आमदनी स्रोत बढ़ाने पर भी सुझाव लिए जाएंगे। कांग्रेस की सम्पत्ति रिकॉर्ड और भवन निर्माण समिति के लिए राजस्थान में रामसिंह कस्वां काम कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट भी बैठक में रखी जाएगी।
Comment List