टैंकर खाली करने के दौरान तेजाब फैक्ट्री में गैस रिसाव, मालिक सहित 3 की मौत
94 लोगों की तबीयत बिगड़ी आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही थी संचालित
शहर में बलाड रोड स्थित सादों का बाड़िया के निकट तेजाब फैक्ट्री में सोमवार शाम एसिड का टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव से फैक्ट्री मालिक सहित तीन जनों की मौत हो गई।
ब्यावर। शहर में बलाड रोड स्थित सादों का बाड़िया के निकट तेजाब फैक्ट्री में सोमवार शाम एसिड का टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव से फैक्ट्री मालिक सहित तीन जनों की मौत हो गई। जबकि सांस में तकलीफ, आंख, नाक व गले में जलन की शिकायत पर 94 लोगों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में उपचार दिया गया। जबकि 5 का जेएलएन में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद जिला प्रशासन, पुलिस सहित चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात बलाड़ रोड स्थित एक तेजाब फैक्ट्री में टैंकर खाली करने के दौरान गैस का रिसाव हो गया। जिससे गैस हवा में घुल गई तथा आसपास के लोगों को प्रभावित करने लगी। लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने लगी। देर रात सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट हो गया तथा मोर्चा संभाला। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। पीड़ितों में शामिल फैक्ट्री मालिक सुनील सिंहल की भी तबीयत खराब होने पर छावनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात करीब 1.30 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एकेएच में सुबह तक 51 पीड़ितों को भर्ती किया गया। जिनमें से 7 जने सरगांव निवासी नरेन्द्र पुत्र बाबूलाल, बाबूलाल पुत्र कालू, साधो का बाड़िया निवासी दयाल पुत्र घीसा, सूरज पुत्र शंकरसिंह, नवल किशोर पुत्र माधुवन्त, गणेश पुत्र रणजीत, लक्ष्मी पत्नी कैलाशचंद की हालत गंभीर होने पर जेएलएन अस्पताल रैफर किया गया। जहां मंगलवार सुबह नरेन्द्र तथा दयाल की मौत हो गई।
मंगलवार को इन्हें किया अजमेर-जयपुर रेफर : मंगलवार को उपचार के दौरान सत्येन्द्र प्रकाश पुत्र नरेन्द्र निवासी सरगांव, राजू देवी पत्नी दयाल सिंह, पवन पुत्र मदन लाल, सुनीता पत्नी श्रवण, श्रवण पुत्र जगदीश, तरुण पुत्र हेम सिंह, हेमसिंह पुत्र मंगलसिंह, ओमप्रकाश पुत्र पांचू, गीता पत्नी रामसिंह, मंजू पत्नी सुरेश, सुनिता पुत्री रंजीत तथा लीला पत्नी महेन्द्र सभी निवासी बलाड रोड को अजमेर जेएलएन के लिए रैफर किया गया है। वहीं बचाव के दौरान चपेट में आए दमकल कर्मचारी अर्जुन (35) पुत्र मोहनलाल, अंशु (22) पुत्र राजेन्द्र यादव तथा कृष्णा (25) पुत्र हंसराम गुर्जर निवासी जयपुर को जयपुर एसएमएस के लिए रेफर किया गया है।
हादसे में देर रात तक मरीज एकेएच पहुंचते रहे। आवश्यकतानुसार मरीजों को रेफर किया गया। जेएलएन के पीएमओ एवं कलक्टर अजमेर से संपर्क कर बैड रिजर्व कराए गए। हादसे के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समय पर रिसाव को रोका। फैक्ट्री आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित थी, जिसे सीज किया जाएगा। मौके पर चिकित्सालय एवं नगर परिषद की टीम सर्वे के लिए भेजी गई है।
-डॉ.महेन्द्रसिंह खड़गावत, कलक्टर ब्यावर
Comment List