आईपीएल मैचों में सुरक्षा : 291 कैमरे रखेंगे पैनी नजर, सभी आवश्यक इंतजाम करने के कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं बचाव की प्रभावी कार्य योजना तैयार करने एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर में आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर 291 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही एक केन्द्रीयकृत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में आईपीएल के आयोजन के संबंध में मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने मैचों के आयोजन के दौरान दर्शकों की सुरक्षा सहित आयोजन से जुड़े सभी इंतजामों के लिए समस्त निर्धारित मानदंडों की पालना सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने दर्शकों को नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था कराने के साथ ही जिला रसद अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान परोसे जाने वाले भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांच करने और अस्थाई रसोईयों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं बचाव की प्रभावी कार्य योजना तैयार करने एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
477 सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी
कलक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों को स्टेडियम में एंबुलेंस मय प्रशिक्षित चिकित्सकीय दल की तैनाती करने, अलग-अलग स्थानों पर मेडिकल कियोस्क स्थापित करने, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की तैनाती करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, दर्शकों की सघन तलाशी करने, आयोजन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन वाहनों एवं यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, दर्शकों को नियमों की जानकारियों के लिए प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए। बैठक में सुरक्षा विशेषज्ञ फूलचंद चौधरी ने जानकारी दी कि इस बार आईपीएल के आयोजन के दौरान सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 24 हजार की दर्शक क्षमता वाले सवाई मान सिंह स्टेडियम में सुरक्षा के लिए लिहाज से 291 सीसीटीवी कैमरे एवं एक केन्द्रीयकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। आईपीएल के दौरान भीड़ नियंत्रण, आपत स्थिति में बचाव कार्य सहित अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर 477 सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी। अमरूदों के बाग, एसएमएस इंवेस्टमेंट सेंटर, रामबाग सर्किल पर सुबोध पार्किग सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं।
Comment List