मुनव्वर फारुकी की वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज
अपनी पहली वेब सीरीज के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे
जाने-माने कॉमेडियन और गायक मुनव्वर फारुकी की वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज हो गया है।
मुंबई। जाने-माने कॉमेडियन और गायक मुनव्वर फारुकी की वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज हो गया है। मुनव्वर फारुकी अपनी पहली वेब सीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वे साबित कर रहे हैं कि उनकी प्रतिभा स्टैंड-अप कॉमेडी, संगीत और गीत लेखन से परे है, क्योंकि वे आत्मविश्वास के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। मुनव्वर ने अपने बहुप्रतीक्षित शो ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज कर दिया है।
वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ 1990 के दशक के मुंबई पर आधारित है। इस सीरीज में आरिफ (मुनव्वर का किरदार ) ब्लैक-मार्केट में मूवी सीडी बेचकर अपना गुजारा करता है। इस सीरीज में मुनव्वर के साथ गुलशन ग्रोवर, क्रिस्टल डिसूजा, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। ‘फस्र्ट कॉपी’ जून में स्ट्रीम होगी।
Comment List