आईपीएल-18 : केकेआर के खिलाफ तीन साल बाद मिली जीत, विराट और साल्ट की आतिशी पारी ; आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच
आरसीबी ने महज 16.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 177 रन बना शानदार जीत हासिल की
ईडन गार्डन्स पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए
कोलकाता। विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को यहां आईपीएल सीजन-18 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से पराजित कर दिया। आरसीबी ने केकेआर को तीन साल बाद हराया है। ईडन गार्डन्स पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। आरसीबी ने महज 16.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 177 रन बना शानदार जीत हासिल की।
विराट-साल्ट की आतिशी पारी
विराट कोहली 36 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के सहित 59 रन बना नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के जमाते हुए 56 रनों की पारी खेली। विराट ओर फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 95 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर आउट हुए। विराट और कप्तान रजत पाटीदर ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। रजत 34 रन बनाकर आउट हुए। विराट के साथ लियम लिविंगस्टोन 15 रन बना अविजित लौटे।
Comment List