राजस्थान रॉयल्स ने होम ग्राउंड पर किया अभ्यास, रियान पराग ने नेट्स पर मचाया धमाल
यशस्वी जायसवाल और अन्य बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की
35.png)
आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहला मुकाबला खेलने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जमकर अभ्यास किया।
जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहला मुकाबला खेलने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जमकर अभ्यास किया। अभ्यास सत्र के दौरान टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, तेज गेंदबाजी कोच शेन बांड और स्पिन कोच साइराज बहुतुले मौजूद रहे और खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स दिए। टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने नेट्स पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स खेले, जिनमें से कई गेंदें दर्शक दीर्घा में जाकर गिरीं।
वहीं यशस्वी जायसवाल और अन्य बल्लेबाजों ने भी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। राजस्थान रॉयल्स का पहला होम मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होगा। आरसीबी की टीम शनिवार को जयपुर पहुंचेगी और शाम को एसएमएस स्टेडियम में अभ्यास करेगी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List