आत्महत्या मामला : पिता ने वापस लिया मुकदमा, समाप्त करना चाहते हैं केस
सुसाइड से पहले फर्म के लेटरपैड पर नोट लिखा
बिजनेसमैन बीटेक आत्महत्या के मामले में पिता ने मुकदमा वापस ले लिया है
जयपुर। बिजनेसमैन बीटेक आत्महत्या के मामले में पिता ने मुकदमा वापस ले लिया है। जानकारी के अनुसार भानु प्रताप सैनी ने दिनांक 18 अप्रैल 2023 को पुलिस थाना गोविंदपुरा, निवारू लिंक रोड, जयपुर में एक प्रकरण संख्या 100/25 दर्ज करवाया था। उन्होंने यह मामला तत्समय उपलब्ध जानकारी के आधार पर शीघ्रता में दर्ज कराया था। अब उन्होंने इस मामले को बिना किसी दबाव, भय या नशे के प्रभाव के, पूर्ण रूप से अपने होश-हवास में वापस लेने का निर्णय लिया है।
भानु प्रताप सैनी, जो कि 64/6-3, बंडे बालाजी एनक्लेव, बालाजी बिहार-1, गोविंदपुरा, निवारू लिंक रोड, जयपुर के निवासी हैं, ने प्रकरण को वापस लेने के लिए पुलिस थाने में एक निवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया है कि वह और उनका परिवार इस प्रकरण में अब किसी भी प्रकार की पुलिस या न्यायिक कार्यवाही नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि मामला जल्दबाजी में दर्ज हो गया था और वर्तमान में वे इसे समाप्त करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अनुरोध किया है कि प्रकरण संख्या 100/25 को बिना किसी अग्रिम कार्यवाही के समाप्त कर दिया जाए। इस संबंध में पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे प्रार्थी की इच्छा का सम्मान करते हुए उचित कार्रवाई करें।
यह था मामला
जयपुर के बिंदायका थाना क्षेत्र में एक आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन भारत कुमार सैनी (42) ने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। वह करधनी के गोविंदपुरा में परिवार संग रहते थे और पिछले 10 साल से बालाजी विहार-9, सीकर रोड पर गौरव डिजाइनिंग नाम से बिजनेस कर रहे थे। शुक्रवार सुबह बिना किसी से बात किए स्कूटी से निकले और सिरसी रोड स्थित रॉयल ग्रीन सोसाइटी में जाकर छलांग लगा दी। सुसाइड से पहले उन्होंने फर्म के लेटरपैड पर नोट लिखा, जिसमें RAS पर काम के पैसे नहीं देने का आरोप लगाया।

Comment List