आईपीएल-2025 : पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला बेंगलुरु में, पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चला है विराट का बल्ला

दोनों टीमें फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रही 

आईपीएल-2025 : पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला बेंगलुरु में, पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चला है विराट का बल्ला

आईपीएल- 2025 के 34वें मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का मुकाबला पंजाब किंग्स से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

बेंगलुरु। आईपीएल- 2025 के 34वें मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का मुकाबला पंजाब किंग्स से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रही हैं और छह में से चार-चार मुकाबले जीतकर आईपीएल अंक तालिका में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। पंजाब किंग्स की टीम ना सिर्फ फॉर्म में है, बल्कि उसके कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जबरदस्त अन्दाज में चल रहा है। उनके नाम इस सीजन की छह पारियों में तीन बड़े अर्धशतक हैं, जिसमें एक नाबाद 97 का स्कोर भी शामिल है। हालांकि बाकी बची तीन पारियों में वह 10 या उससे कम के स्कोर पर भी आउट हुए हैं, जो उनके लिए चिंता का विषय है।

श्रेयस को काबू कर सकते हैं भुवनेश्वर और हेजलवुड : 

इस मैच में श्रेयस की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि आरसीबी के स्ट्राइक गेंदबाजों  भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेजलवुड ने टी-20 क्रिकेट में श्रेयस को खूब परेशान किया है। भुवनेश्वर ने श्रेयस को तीन बार टी-20 मैचों में आउट किया है, जबकि श्रेयस उनके खिलाफ सिर्फ 90 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। वहीं हेजलवुड ने भी श्रेयस को तीन टी-20 पारियों में दो बार आउट किया है। भुवनेश्वर ने तो अच्छे फॉर्म में चल रहे पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी छह में से तीन पारियों में आउट किया है।

अर्शदीप-यानसन से शुरुआती सफलता की उम्मीद :

Read More आईपीएल मिनी ऑक्शन : ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, कार्तिक और प्रशांत अनकैप्ड में शीर्ष पर, 10 टीमों ने 77 खिलाड़ियों पर खर्च किए 215 करोड़ रूपए

आरसीबी के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है और उन्होंने छह में से चार मैच जीते हैं। ऐसे में पंजाब की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी जोड़ी अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन पर आरसीबी के शीर्ष क्रम को तोड़ने और टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी। अर्शदीप ने टी-20 मैचों में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को छह में से दो पारियों में आउट किया है। वहीं यानसन ने सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार विराट कोहली को तीन में से दो टी-20 पारियों में अपना शिकार बनाया है। हालांकि विराट ने यानसन के खिलाफ 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आरसीबी के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पड़िक्कल भी छह में से तीन पारियों में अर्शदीप का शिकार हुए हैं।

Read More मेसी के स्वागत के बाद झलक न दिखने से गुस्साए दर्शक : भड़के समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, एथलेटिक ट्रैक पर फेंकी बोतलें

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत