आईपीएल : दिल्ली की लगातार चौथी जीत, राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी आरसीबी पर पड़ी भारी
दिल्ली ने चार विकेट 58 पर खोए
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के 24 वें मैच में 6 विकेट से हरा अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
बेंगलुरु। केएल राहुल (नाबाद 93) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 38) के मध्य पांचवें विकेट के लिए बनाई गई 111 रनों की अविभाजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के 24 वें मैच में 6 विकेट से हरा अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत से दिल्ली 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वही आरसीबी 5 मैचों में 3 जीत से 6 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली टीम की यह लगातार चौथी जीत है जबकि आरसीबी को पांच मैचों में दूसरी बार मुंह की खानी पड़ी है।
दिल्ली ने चार विकेट 58 पर खोए :
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब हुई। उन्होंने महज 58 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टब्स ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 38 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
टिम डेविड ने बनाए 37 रन :
इससे पूर्व टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं। उनके लिए फिल सॉल्ट (37 रन), विराट कोहली (22) और टिम डेविड (नाबाद 37 रन) ने दमदार बल्लेबाजी की। वहीं, दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
छक्का लगा दिलाई जीत :
पारी का 18ओवर यश दयाल फेंकने आए। केएल राहुल ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। लेकिन वह अपना शतक नहीं बना सके।

Comment List