नेशनल जूडो में राजस्थान के आराध्य को रजत
दिल्ली के अरुण ने 73 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा के विकास दलाल को हरा स्वर्ण पदक जीतया। विकास को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान के आराध्य चोपड़ा ने मंगलवार को यहां एसएमएस इंडोर स्टेडियम में चल रही सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में 90 किलो वर्ग में रजत पदक जीता। आराध्य चोपड़ा को फाइनल में आॅल इंडिया पुलिस के करणजीत सिंह मान से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। करणजीत ने स्वर्ण पदक जीता। असम के युमनाम सुनील और सीआईएफ के सागर राहुल ने कांस्य पदक हासिल किया।
दिल्ली के अरुण ने 73 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा के विकास दलाल को हरा स्वर्ण पदक जीतया। विकास को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक मणिपुर के विशाल के तथा यूटीटी के प्रदीप रावत ने हासिल किया। राजस्थान का हेमांग जायसवाल सेमी फाइनल में सीआरपीएफ के पवन कुमार से हार के साथ पांचवें स्थान पर रहा। हालांकि हेमांग ने इसी माह गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। 81 किलो वर्ग में एसएससीबी के अजय कुमार ने स्वर्ण, सीआईएफ के नरेन्द्र ने रजत तथा मणिपुर के निंगथेम्बा और दिल्ली के मोहित शेहरावत ने कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान का साजन क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सका। महिलाओं के 57 किलो वर्ग के फाइनल में मध्य प्रदेश की यामिनी मौर्या ने चंडीगढ़ की नवरूप को हरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नवरूप को रजत पदक मिला। आॅल इंडिया पुलिस की सावित्री और हरियाणा की अंकिता ने कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान की शिवानी सिसोदिया प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। महिलाओं के 63 किलो वर्ग का स्वर्ण आॅल इंडिया पुलिस की एच. सुबनिबाला देवी ने जीता। दिल्ली की स्टेंजिन डेकचेन ने रजत तथा सीआरपीएफ की निरुपमा देवी और मध्य प्रदेश की हिमांशी टोकस ने कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान की पूजा चौधरी को पहले दौर में बाई मिली लेकिन दूसरे दौर में वह बीएसएफ की हेशाम से हार बाहर हो गई।

Comment List