साउथ ब्लॉक की शेन वार्न गैलरी को मिलेगा नया रूप : निर्माण कार्य की गति धीमी, राजीव खन्ना का दावा 13 अप्रैल से पहले कर लेंगे कम्पलीट

वॉलंटियर बनने उमड़े युवा

साउथ ब्लॉक की शेन वार्न गैलरी को मिलेगा नया रूप : निर्माण कार्य की गति धीमी, राजीव खन्ना का दावा 13 अप्रैल से पहले कर लेंगे कम्पलीट

इस बार आईपीएल मैचों के दौरान एसएमएस स्टेडियम के साउथ में बने वीआईपी स्टेंड बदले- बदले नजर आएंगे।

जयपुर। इस बार आईपीएल मैचों के दौरान एसएमएस स्टेडियम के साउथ में बने वीआईपी स्टेंड बदले- बदले नजर आएंगे। प्रेसिडेंट बॉक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स ने इनका नाम अपने पहले चैंपियन कप्तान के नाम पर शेन वार्न गैलरी रखा है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले आईपीएल खिताब (2008) की याद में वीआईपी स्टैंड को यह नया नाम दिया है। शेन वार्न की कप्तानी में ही टीम ने पहला आईपीएल खिताब जीता था, जिससे उनके सम्मान में यह कदम उठाया गया है।

24 घंटे चल रहा है निर्माण कार्य :

जयपुर में आईपीएल मैच होने में मात्र 10 दिन शेष हैं लेकिन अभी तक वीआईपी स्टेंड्स पर काम चल रहा है। इसे छह अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अपनी पूरी टीम के साथ 24 घंटे चल रहे कार्य की निगरानी में जुटे राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने दावा किया कि कार्य तय समय पर पूरा हो जाएगा। राजीव ने माना कि शुरूआत में काम कुछ धीमा चल रहा था, लेकिन अब इसकी गति तेज कर दी गई है। 13 अप्रैल को होने वाले पहले मैच से पूर्व सबकुछ कम्पलीट होगा। 

बीसीसीआई टीम ने लिया जायजा :

Read More आईपीएल 2025 : गुजरात आठ विकेट से जीती, सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद बटलर की आतिशी बल्लेबाजी  

इस बीच बीसीसीआई की वैन्यू टीम मंगलवार को जयपुर पहुंची और सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण किया। एक अधिकारी ने कहा कि लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वीआईपी स्टैंड का कार्य भी समय पर पूरा होने की उम्मीद है। इस दौरान राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने भी स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

Read More गुलवीर ने 10 हजार मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

रिनोवेशन के बाद बढ़ जाएंगी करीब 400 वीआईपी सीटें :

Read More आईपीएल में आज डबल हैडर : धीमी सतह पर राजस्थान को स्पिन के जाल में फंसाने उतरेगी सीएसके, राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें यशस्वी जायसवाल पर

साउथ ब्लॉक के रिनोवेशन के बाद करीब 300 से 400 वीआईपी सीटें बढ़ जाएंगी। राजीव ने बताया कि इस पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च आएगा। पूर्व में तीन करोड़ रुपए खर्च का अनुमान था लेकिन एमएनआईटी की टीम ने सुरक्षा मानकों को देखते हुए इसे पुन: डिजाइन किया है, इस वजह से समय भी ज्यादा लग रहा है और लागत भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम को भी नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे सवाई मानसिंह स्टेडियम को इस बार गुलाबी थीम पर तैयार किया जा रहा है। मैच के दौरान सभी स्टेंड्स गुलाबी-गुलाबी नजर आएंगे। 

वॉलंटियर बनने उमड़े युवा :

आईपीएल मैचों में वॉलंटियर बनने के लिए युवाओं में भारी उत्साह है। विराट कोहली और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को नजदीक से देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वॉलंटियर बनने को तैयार हैं। मंगलवार को वॉलंटियर्स के लिए इंटरव्यू किए गए, जिसमें 500 छात्रों को बुलाया गया। अगले दो दिनों में और युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई
मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया...
लोकसभा में गूंजा सरकारी भर्ती का मामला : प्रतिदिन बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या, देलकर ने कहा-  युवाओं भविष्य अंधकार में जा रहा 
सब्जी की खाली कैरेटों से भरे ट्रक में लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू
अवैध कब्जे के खिलाफ शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, राजीव आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट्स में बाहरी लोगों ने किया कब्जा
 हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 
शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित, दिया कुमारी ने कहा- शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम  
हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश