आईपीएल 2025 : गुजरात आठ विकेट से जीती, सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद बटलर की आतिशी बल्लेबाजी
आरसीबी की पहली हार, सिराज प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट से हरा दिया।
बेंगलुरु। मोहम्मद सिराज (19 पर 3) की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (अवि. 73) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गिल सस्ते में लौटे :
गुजरात की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल 14 रन बना भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी बना गुजरात का स्कोर सौ रन के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को हैजलवुड ने जुदा किया। उसने सुदर्शन को जितेश शर्मा के हाथों लपकवाया। साई ने 36 गेंदों पर 7 चौको और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर और रदरफोर्ड ने 17.5 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 170 कर गुजरात को जीत दिलाई। बटलर ने अपनी नाबाद पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर और हैजलवुड ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले कोहली को देखने आये प्रशंसकों को आज निराशा हाथ लगी। चौका लगा कर खाता खोलने वाले कोहली अरशद खान की लेग स्टंप पर गिरी बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग के पास प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों लपके गये। आरसीबी कीशुुरुआत खराब रही। 42 रन पर ही उसके 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इनमें फिल साल्ट (14), विराट कोहली (7),देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) शामिल है। ऐसे मुश्किल समय में लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये बेंगलुरु का स्कोर 17.5 ओवर में ही 2 विकेट पर 170 कर जीत दिलाई। लिविंग्स्टन ने सर्वाधिक 54 व जितेश शर्मा ने 33 रन बनाए। गुजरात के लिए सिराज ने मात्र 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाये जबकि, साई किशोर को दो विकेट मिले।
Comment List