आईपीएल-2025 : आज गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में होगा मुकाबला, मुम्बई को हार्दिक की वापसी से किस्मत बदलने की उम्मीद
गुजरात की उम्मीदें राशिद पर
आईपीएल- 2025 का नौवां मुकाबला शनिवार को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा
अहमदाबाद। आईपीएल- 2025 का नौवां मुकाबला शनिवार को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार कर आ रही हैं। ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार होंगी। मुम्बई को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर पर ही 12 रनों से हार मिली थी। मुम्बई और गुजरात के बीच अब तक पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें मुम्बई को दो में जीत मिली है। हालांकि अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ मुम्बई को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात की उम्मीदें राशिद पर
अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान का मुम्बई के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह इस मैच में वापसी करने जा रहे मुम्बई के कप्तान हार्दिक पंड्या को सात में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं। जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ़ 15.5 की औसत से रन बना पाते हैं। मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा तो आठ में से चार पारियों में राशिद का शिकार बने हैं। वहीं तिलक वर्मा भी राशिद के खिलाफ दो बार गच्चा खा चुके हैं। ऐसे में बीच के ओवरों में मुम्बई की पारी का दारोमदार सूर्यकुमार यादव पर होगा।
हार्दिक की वापसी तय
गुजरात टीम में बदलाव की संभावना कम है। पिछले मैच में गुजरात ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर शरफेन रदफोर्ड का बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया था। वहीं मुम्बई पहले मैच में हार्दिक के बिना खेली थी क्योंकि पिछले सीजन धीमी ओवर गति के चलते उनके ऊपर प्रतिबंध लगा था। हालांकि दूसरे मैच के लिए हार्दिक की वापसी तय है, ऐसे में हार्दिक के लिए रॉबिन मिन्ज और सत्यनारायण राजू में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
अहमदाबाद की पिच पर
अहमदाबाद की पिच पर जमकर रन बरसते हैं। यहां पर आईपीएल 2023 से खेले गए 18 मैचों में 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 188/6 है। यहां खेले गए पिछले मैच में ही पंजाब किंग्स ने 243 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में गुजरात ने 231 रन जड़ डाले थे। चेज करते हुए यहां सबसे बड़ा 215 का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है जबकि 130 का स्कोर भी इस मैदान पर डिफेंड किया जा चुका है। पिछले मुकाबले में यहां ओस का असर भी देखने को मिला था।
क्या रोहित निकाल पाएंगे रबाडा का तोड़
रोहित शर्मा के लिए सीजन का पहला मैच खराब गया था और वह जल्द से जल्द लय में आने की कोशिश करेंगे। गुजरात के खिलाफ मैच में उनके सामने मोहम्मद सिराज और कैगिसो रबाडा नई गेंद संभालेंगे। रबाडा के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और वह 15 टी-20 पारियों में रबाडा के खिलाफ चार बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान रोहित उनके खिलाफ सिर्फ़ 118 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। रबाडा सूर्यकुमार यादव को भी चार बार आउट कर चुके हैं।
Comment List