मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-युवा सम्मेलन : भाजपा सरकार ने युवा नीति समेत 16 नीतियां बनाई, भजनलाल शर्मा ने कहा- जुलाई तक एक लाख नौकरियां देंगे जो कहते हैं पूरा करते हैं

7800 युवाओं को नियुक्ति पत्र-बधाई संदेश सौंपे

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-युवा सम्मेलन : भाजपा सरकार ने युवा नीति समेत 16 नीतियां बनाई, भजनलाल शर्मा ने कहा- जुलाई तक एक लाख नौकरियां देंगे जो कहते हैं पूरा करते हैं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को एक साल में एक लाख नौकरियां देने का जो वादा किया था

कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को एक साल में एक लाख नौकरियां देने का जो वादा किया था। उसे जुलाई तक पूरा कर देंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को कोटा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन के दौरान कही। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक महोत्सव के तहत दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक 75 हजार नौकरियां दी जा चुकी है। युवा महोत्सव में 8 हजार नियुुक्ति पत्र दिए गए हैं। साथ ही विभिन्न विभागों में और विभिन्न पदों पर हजारों नौकरियों की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा सरकार ने युवा नीति समेत अब तक 16 नीतियां बनाई है। जिसके हिसाब से काम किया जा रहा है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार मिलकर गरीब, किसान, युवा, महिला व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटा में देशभर के युवा कोचिंग के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यहां से युवा नीति की घोषणा करने से युवाओं को लाभ होगा।

युवा ही विकसित राजस्थान और विकसित भारत बनाएंगे : बिरला
लोकसभा  अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान दिवस केवल इतिहास और परंपराओं का उत्सव नहीं है, बल्कि विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहराने का अवसर है।  उन्होंने कहा कि राजस्थान स्किल पॉलिसी, युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना और युवा नीति-2025 युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। 150 करोड़ की लागत से बनने वाली स्किल यूनिवर्सिटी आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का केंद्र बनेगी। कोटा में एयरपोर्ट, एयरो सिटी, स्पोर्ट्स सिटी, एजुकेशन सिटी और मेडिकल टूरिज्म हब के निर्माण से औद्योगिक और शैक्षिक क्रांति का नया दौर शुरू होगा।उन्होंने कहा कि कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य दो माह में  ा्रारंभ होगा।  साथ ही दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और किसानों को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार उपलब्ध होंगे।

7800 युवाओं को नियुक्ति पत्र-बधाई संदेश सौंपे
समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों व पदों  पर नौकरी लगे करीब 7800 युवाओं को नियुक्ति पत्र व बधाई संदेश सौंपे। साथ ही विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ, विमोचन व दिशा निर्देश का रिमोर्ट से बटन दबाकर विमोचन किया। समारोह में सहकारिता राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से शुरू हुआ बसों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से शुरू हुआ बसों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रोडवेज प्रशासन ने आज सुबह 6 बजे से ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कर दिया है।...
ब्यावर में नाइट्रोजन गैस रिसाव की दुर्घटना दुःखद : मुख्यमंत्री
हिंदी साहित्यकार कमल किशोर गोयनका का निधन, डॉ. गोयनका को 9 मार्च से हो रही थी सांस लेने में तकलीफ
असर खबर का - वापस पुराने भवन में लौटा उप पंजीयक द्वितीय कार्यालय
असर खबर का - नाहरगढ़ में बिजली बिल भुगतान के बाद हुआ जल संकट खत्म, ग्रामीणों को राहत
सरसों-चना खरीद 10 अप्रैल से, किसानों को खरीद केन्द्रों पर नहीं हो असुविधा, विभाग की तैयारी पूरी
पुलकित सम्राट ने की ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत