आईपीएल में इस बार 13 जगहों पर होगी ओपनिंग सेरेमनी, जयपुर में 28 अप्रैल को मामे खान और मिदिवल होंगे आकर्षण
फैंस को मिलेगा नया अनुभव
आईपीएल को और भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने एक खास पहल की है
जयपुर। आईपीएल को और भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने एक खास पहल की है। इस बार सिर्फ एक नहीं, बल्कि 13 अलग-अलग स्थानों पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। यह समारोह हर उस वेन्यू पर होगा, जहां टूनार्मेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि जयपुर में यह सेरेमनी पहले मैच की जगह तीसरे मैच में होगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुए आगाज के बाद अब आईपीएल के प्रत्येक वेन्यू पर पहले मुकाबले से पूर्व खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
जयपुर में 28 अप्रैल को होगा कार्यक्रम
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी अन्य वेन्यू की तरह पहले मैच के दिन नहीं होगी। यहां यह आयोजन 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले किया जाएगा। जयपुर सेंटर पर आईपीएल का पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, लेकिन इस मैच का टाइम दोपहर 3.30 बजे का है। इसलिए ओपनिंग सेरिमनी को शाम को 7.30 बजे से होने वाले तीसरे मैच में रखा गया है।
फैंस को मिलेगा नया अनुभव
आईपीएल के इस नए फॉर्मेट से फैंस को हर शहर में शानदार क्रिकेट के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी भरपूर आनंद मिलेगा। यह पहल न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आएगी, बल्कि इसे और भी भव्य और रोमांचक बनाएगी।
लोक गायक मामे खान होंगे मुख्य आकर्षण
हर ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का बेहतरीन संगम देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने इसके लिए देश के नामी कलाकारों को आमंत्रित किया है। इस कड़ी में जयपुर में राजस्थान के लोक कलाकार और बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मामे खान मुख्य आकर्षण होंगे। मैच की शुरूआत से पहले 20 मिनट का कार्यक्रम होगा। मामे खान राजस्थान रॉयल्स की एक ओपन कार्ट में एंट्री करेंगे और पूरे ग्राउण्ड का चक्कर लगाएंगे। इसके बाद वे करीब 8 मिनट स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में एक अन्य कलाकार मिदिवल पंडिच होंगे। कार्यक्रम में इनिंग ब्रेक के दौरान 2 मिनट का आकर्षक लाइट शो भी होगा।
Comment List