आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगी रोमांचक भिडंत, जीटी को मिली शुभमन-बटलर की नई सलामी जोड़ी

मैक्सवेल पर रहेगी नजर

आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगी रोमांचक भिडंत, जीटी को मिली शुभमन-बटलर की नई सलामी जोड़ी

बल्लेबाजों के लिए उच्च स्कोरिंग वाली अहमदाबाद के नरेन्द्र मोटी स्टेडियम की पिच पर मंगलवार को होने वाले आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी

अहमदाबाद। बल्लेबाजों के लिए उच्च स्कोरिंग वाली अहमदाबाद के नरेन्द्र मोटी स्टेडियम की पिच पर मंगलवार को होने वाले आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात की जाए तो हमेशा मुकाबला रोमांचक होता रहा है। वर्ष 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक हुए पांच मुकाबलों में से चार मैच अंतिम ओवर तक गए हैं। इससे यह साबित होता है कि दोनों टीमों के बीच मैच कितना रोमांचक होता है। इन पांच मैचों में गुजरात ने तीन और पंजाब ने दो मैचों में जीत दर्ज की।

मैक्सवेल पर रहेगी नजर
दोनों टीमों के बल्लेबाजों की बात की जाए तो ग्लेन मैक्सवेल को बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। छक्के लगाने के मामले में भी मैक्सवेल सबसे सबसे आगे हैं। दोनों टीमों में ग्लेन मैक्सवेल 161 छक्के, जॉस बटलर 160 छक्के और मार्कस स्टॉयनिस के नाम 91 छक्के हैं। इसके अलावा पंजाब की टीम में शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। जो हर तीसरी या चौथी गेंद पर कम से कम एक बाउंड्री लगाते हैं। पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने अब तक 10 मैचों में 229 रन बनाए हैं।

शुभमन-बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
इस बार गुजरात को शुभमन गिल और जॉस बटलर के रूप में नई सलामी जोड़ी मिली है और दोनों पावरप्ले के दौरान अच्छा खासा स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं। गिल ने 10 मैचों में 147.7 के स्टाइक रेट से 383 रन बनाए हैं। जोस बटलर पिछले सत्र तक राजस्थान रॉयल्स के भरोसेमन्द बल्लेबाज रहे लेकिन रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। नीलामी में गुजरात ने बटलर को अपने साथ जोड़ा है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, के खिलाफ बटलर और गिल का स्ट्राइक रेट क्रमश: 150 और 126 का है। अर्शदीप इन दोनों बल्लेबाजों को टी-20 मैचों में केवल एक बार ही आउट कर पाए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नीले रंग की रोशनी से जगमग होंगे स्मारक, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र ने निकाले आदेश  नीले रंग की रोशनी से जगमग होंगे स्मारक, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र ने निकाले आदेश 
'वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर आज बुधवार को शहर में पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों में नीली रंग...
आज छा सकते हैं बादल, कल जयपुर, कोटा, भरतपुर में बारिश की संभावना
मलेशिया में गैस पाइपलाइन में आग लगने से भयानक हादसा, हवा में बना मशरूम क्लाउड
कौन है ये अनन्या यादव जिसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट में किया गया, स्कूल बैग को लेकर दौड़ने का वीडियो हुआ था वायरल
जयपुर में देवस्थान विभाग ने नोटिस किए जारी : पचास साल राज में रही कांग्रेस, किराए पर चल रहे जिला कांग्रेस भवनों को नहीं मिल पाई खुद की छत
मुनव्वर फारुकी की वेबसीरीज ‘फस्र्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज
एमएसपी खरीद केंद्रों पर एक अधिकारी को एक से अधिक समितियों का नहीं होगा कार्यभार