वीर तेजाजी मंदिर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे
जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर के वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया
जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर के वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। शनिवार सुबह जब मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में मंदिर के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रताप नगर जयपुर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है।
यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।
Comment List