दम तोड़ती संवेदनाएं, रिश्तों का कत्ल : बेटे की चाह में मां ने 20 दिन की मासूम को पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला

बेटी होने से थी खफा

दम तोड़ती संवेदनाएं, रिश्तों का कत्ल : बेटे की चाह में मां ने 20 दिन की मासूम को पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला

मामले में पंकज ने पत्नी निशा के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया।

झुंझुनूं। शहर में एक कलियुगी मां ने 20 दिन की नवजात को रविवार पानी के होद में डालकर ऊपर ढक्कन लगा हत्या कर दी। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, घटना झुंझुनूं के वार्ड 53 नयाबास में रविवार सुबह हुई थी। पुलिस ने बताया कि शहर के नयाबास निवासी पंकज सैनी के परिवार के सभी सदस्य रविवार सुबह खेत पर गए थे। घर पर सिर्फ निशा उर्फ आचूकी देवी, दो साल की बेटी नाहिरा और 20 दिन पहले जन्मी मासूम सोनिया थी। सुबह करीब 9 बजे निशा ने जेठ अनिल सैनी को कॉल कर बताया कि सोनिया गायब है, कोई उसे उठाकर ले गया। यह सुनते ही परिवार के लोग घबराकर घर पहुंचे और सोनिया को ढूंढना शुरू किया। जब सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने घर के अंदर बने पानी के टैंक का ढक्कन हटाकर देखा तो टैंक में सोनिया का शव तैरता मिला। शुरुआत में परिजनों ने इसे दुर्घटना माना, लेकिन पुलिस को मौका देखकर शक हुआ।

जांच में सामने आया कि घटना के समय घर के मुख्य दरवाजे की कुंदी बाहर से बंद थी, जिसे निशा के ससुर रामप्रताप खेत पर जाते समय लगाकर गए थे। पहले निशा झूठ बोलती रही, लेकिन जब उसकी ननद और अन्य रिश्तेदारों ने उसे घेरकर सवाल किए, तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसने खुद अपनी बेटी को टैंक में डुबोकर मारा है। मामले में पंकज ने पत्नी निशा के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया। पूछताछ में निशा ने बताया कि वह बेटा चाहती थी, लेकिन लगातार दूसरी बार भी बेटी हो गई। इससे वह नाराज थी। इसी के कारण उसने सोनिया को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। नयाबास निवासी पंकज सैनी और उसके भाई अनिल सैनी की शादी 7 साल पहले सूरजगढ़ की दो बहनों से हुई थी। पंकज के दो बेटियां हुई जिनमें दो साल की नाहिरा और 20 दिन की सोनिया। अनिल सैनी के एक बेटा हिमांशु (5) और एक बेटी हिमांशी (डेढ़ साल) है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

चौकन्ना कैदी-लापरवाह पुलिस : सोती रही पुलिस, हथकड़ी समेत कैदी ट्रेन से फरार चौकन्ना कैदी-लापरवाह पुलिस : सोती रही पुलिस, हथकड़ी समेत कैदी ट्रेन से फरार
ट्रेन जब बीकानेर जंक्शन से पहले कानासर गांव के निकट पहुंची थी तब पुलिसकर्मियों को बंदी के फरार होने का...
कश्मीर में मिला तीसकरा आईईडी : बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय, बड़ा हादसा टला
भांकरोटा अग्निकाण्ड प्रकरण : सहायता करने वालों को दस-दस हजार देकर किया सम्मानित
प्रदेश के 99 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र
वन्यजीवों की तस्करी करने वाला तस्कर 45 कछुओं के साथ गिरफ्तार
मौसमी बीमारियों एवं लू तापघात पर चिकित्सा विभाग अलर्ट
शनि का मीन राशि में गोचर 29 को, ढाई साल इसमें रहेंगे