एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
चौहान के निधन होने पर बैंक द्वारा इंश्योरेंस दावे का त्वरित निपटान किया गया
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहको को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहको को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है इसी क्रम में बैंक ने अपने हाउसिंग लोन कस्टमर जितेंद्र चौहान के आकस्मिक निधन होने पर भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर द्वारा स्वर्गीय जितेंद्र चौहान की पत्नी हेमलता चौहान को एक करोड़ रुपये के क्लेम का चेक सौंपा।
जितेंद्र चौहान का एसबीआई बैंक में आवास ऋण खाता था, जो की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कवर किया गया था। चौहान के निधन होने पर बैंक द्वारा इंश्योरेंस दावे का त्वरित निपटान किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक रितु गौड़, मदन एलएस, उप महाप्रबंधक कल्याण गजवेल्लि, संजीव कुमार उपाध्याय, प्रणेश प्रशांत, किशोर कुमार सिंह, एजीएम योगेंद्र कुमार, एसबीआई लाइफ के क्षेत्रीय निदेशक प्रताप पंवार और उप क्षेत्रीय प्रबंधक समीर घाली उपस्थिति
Comment List