मौसमी बीमारियों एवं लू तापघात पर चिकित्सा विभाग अलर्ट
आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने के आदेश
जांच मशीनों इत्यादि की क्रियाशीलता को जांच करने, मेंटीनेंस करवाने, जांच उपचार के माकूल इंतजाम करने, दवाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर। चिकित्सा विभाग गर्मी का मौसम आने के साथ ही मौसमी बीमारियों और लू तापघात पर अलर्ट हो गया है। सभी जिलों में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिलावार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित करने, जरूरी उपकरणों, ऑक्सीजन प्लांट, जांच मशीनों इत्यादि की क्रियाशीलता को जांच करने, मेंटीनेंस करवाने, जांच उपचार के माकूल इंतजाम करने, दवाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी नहीं रखने, अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने, वाटर कूलर, पंखें, कूलर-एसी आदि की आवश्यकतानुसार खरीद करने, आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने के आदेश दिए हैं। स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यकता अनुसार मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग, एंटी लार्वा गतिवधियां, सोर्स रिडक्शन एवं अन्य रोकथाम गतिविधियां करने के लिए कहा है।
Comment List