डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते
भारत के नौजवानों और देश के लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। डोटासरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में घूम रहे हैं इंटरव्यू दे रहे हैं, लेकिन भारत के नौजवानों और देश के लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे। विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। देश के लोग पूछ रहे हैं साल 2014 में जो वादे मोदी ने किए थे वह पूरे नहीं किया। आप केवल पाकिस्तान हिंदुस्तान मुसलमान करके लोगों का ध्यान बटा रहे हो। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हो। विदेश में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैलेट पेपर से चुनाव क्यों नहीं करवा रहे।
राजस्थान विधानसभा में पिछले दिनों हुए गतिरोध के मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस सदन में मंत्री और मुख्यमंत्री जवाब दे नहीं पाते। स्पीकर की कार्य शैली पर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में मैंने कोई गलती नहीं की।
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा पांच समय नमाज के लिए लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि इस प्रकार के नमूने राजस्थान विधानसभा में आ गए। भाजपा की विधायक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। भगवान करे ईश्वर करे कि वह सुरक्षित रहे उनकी सुरक्षा बढ़ा देना चाहिए, क्योंकि जिस तरह की वह हरकतें कर रहे हैं पता नहीं कब किसी का दिमाग फिर जाए। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाए या फिर उनके दिमाग का इलाज करवा दिया जाए। डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा में स्वयं के नहीं जाने के सवाल पर कहा कि कोई मनमुटाव नहीं है, कोई दूरियां नहीं है। मैं क्यों नहीं जा रहा वह समय आने पर बताऊंगा, लेकिन कांग्रेस में कोई टकराव या दूरियां नहीं है।
Comment List