आमजन ने शंभू निवास पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि की अर्पित

पिता को अंतिम विदाई देते हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भावुक हुए

आमजन ने शंभू निवास पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि की अर्पित

मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में आमजन के दर्शनार्थ रखा गया

उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में आमजन के दर्शनार्थ रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके अंतिम यात्रा के दौरान परिवार के सदस्यों ने भावुक क्षणों का अनुभव किया। उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और पौत्र हरित राज सिंह ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पिता को अंतिम विदाई देते हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भावुक हो गए। शहर के गणमान्य नागरिकों, राजघराने के सदस्यों और आमजन ने शंभू निवास पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से मेवाड़ राजघराने और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को उदयपुर स्थित सिटी पैलेस पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय मेवाड़ को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कटारिया ने अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मेवाड़ राजघराने का योगदान देश और समाज के लिए अमूल्य है और उनकी विरासत हमेशा प्रेरणादायक बनी रहेगी। 

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा और प्रसिद्ध लोकगायक छोटू सिंह रावणा ने भी सिटी पैलेस पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य एवं नाथद्वारा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने काकाश्री अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। इस दौरान राजपरिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अन्तिम् यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आयड़ स्थित महासतिया पहुंची जहां हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शाही परिवार के सदस्य, राजनीतिक हस्तियां, प्रशंसक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। अंतिम यात्रा के दौरान माहौल गमगीन रहा, और लोगों ने अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post Comment

Comment List

Latest News

डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते   डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते  
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते...
हंदवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद सहित आतंकवादी का शव बरामद 
चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान किया स्थापित, 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर किया का ऑपरेशन 
सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश
डॉ. राजरानी शर्मा बनीं करौली नगर परिषद की नई सभापति, पहले पूनम पचौरी ने संभाला था पद
यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन
पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों को मिलती है संजीवनी, टीबी अलर्ट इंडिया ने टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का किया वितरण