सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप : राजस्थान ने बालक वर्ग में जीता कांस्य पदक
राजस्थान टीम ने अपने पहले मुकाबले में मणिपुर को 41-34 से हराया
राजस्थान ने गया (बिहार) में सम्पन्न 34 वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
जयपुर। राजस्थान ने गया (बिहार) में सम्पन्न 34 वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
राजस्थान टीम ने अपने पहले मुकाबले में मणिपुर को 41-34 से हराया। इसके बाद उसने केरल को एकतरफा मुकाबले में 62-23 से, तेलंगाना को 61-34 से पराजित किया। राजस्थान ने प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 49-20 से हराया, जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने बिहार को पांच-पांच रेड में 2 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मुकाबले में राजस्थान का सामना साई से हुआ, जहां उसे 39-42 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार राजस्थान ने कांस्य पदक अपने नाम किया। राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने पदक जीत प्रदेश को गौरवान्वित करने पर टीम को बधाई दी।
राजस्थान बालक वर्ग टीम- देसराज, संदीप, सचिन, मोहित, लोकेंद्र, हरक्रीत, भोलू, राकेश, संजय, वीरेन्द्र, पंकज और शोर्य।
Comment List