रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा :पांच हाथी, आठ ऊंट, आठ घोड़े और श्रीराम दरबार की झांकी होगी शामिल

मानस के प्रसंगों पर झांकियां होंगी

श्रीरामकृष्ण जयन्ती महोत्सव समिति ट्रस्ट, जयपुर की ओर से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक झांकियां और बैंड-बाजे शामिल होंगे।

जयपुर। श्रीरामकृष्ण जयन्ती महोत्सव समिति ट्रस्ट, जयपुर की ओर से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक झांकियां और बैंड-बाजे शामिल होंगे। शोभा यात्रा में पांच हाथी, आठ ऊंट, आठ घोड़े और श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन स्वरूप की विशेष सजी हुई झांकी रहेगी। करीब छह किमी की यात्रा में जगह-जगह यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री प्रवीण (बड़े भैया) और उपाध्यक्ष अलबेली माधुरीशरण महाराज ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि यात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से छह अप्रैल को त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपालदास महाराज रवाना करेंगे। शोभा यात्रा रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोेटी चौपड़ से होती हुई चांदपोल बाजार स्थित रामचंद जी मंदिर में पहुंचेगी। प्रेस वार्ता में गोविन्द देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी भी मौजूद थे। 

मानस के प्रसंगों पर झांकियां होंगी : शोभायात्रा में श्रीराम चरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित झांकियां होंगी। गोरांग महाप्रभु संकीर्तन मडल हरि गुणगान करते हुए चलेगा। 

यहां होगा स्वागत : शोभा यात्रा का हीदा की मोरी पर सामाजिक संस्थाएं, वर्तमान एवं पूर्व विधायक स्वागत करेंगे। रामगंज चौपड़ पर शांति एवं विकास समिति एवं पूर्व मंत्री, फूटाखुर्रा पर पुलिस कमिश्नर, जिला कलक्टर, आईजी, लाड़ली जी का मंदिर आरती दर्शन, बड़ी चौपड़ सर्राफा बाजार व्यापार मण्डल एवं सामाजिक संस्थाएं, गोलछा टॉकिज पर प्रमुख समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी, ताड़केश्वर मंदिर पर ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी और रामचन्द मंदिर में मंदिर परिवार स्वागत करेगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी : कांग्रेस सांसद जावेद ने भी लगाई याचिका, अर्जी में कहा- यह बदलाव मुस्लिमों के संवैधानिक अधिकारों का हनन
विद्युत क्षेत्र के निजीकरण की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं :  विद्युत तंत्र को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों में विद्युत कार्मिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण, बोले ऊर्जा मंत्री नागर 
विद्याधर नगर थाने के मालखाने से प्राप्त पुरा सामग्रियों को ‘विरासत संग्रहालय’ में किया जाएगा प्रदर्शित
लापरवाही की चिंगारी और राख होती जिंदगियां
केबिनेट मंत्री रावत का पलटवार : कांग्रेस में पायलट की क्या स्थिति है, प्रदेश वाकिफ 
आईपीएल : दिल्ली को कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार सीएसके