आईपीएल : वैभव-वरुण की घातक गेंदबाजी से हारी एसआरएच,कोलकाता जीत की राह पर लौटी
हैदराबाद ने बनाई हार की हैट्रिक
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 15 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया।
कोलकाता। अंगकृष रघुवंशी (50) और वेंकटेश(60) के आक्रामक अर्द्धशतकों के बाद वैभव अरोड़ा (29 पर 3) और वरुण चक्रवर्ती (22 पर 3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 15 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया। इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की राह पर लौट कर अंकतालिका में चार मैच में दो जीत के साथ पांचवे स्थान पर पहुंचा गई। वही हैदराबाद ने हार की हैट्रिक बना ली। वह 4 मैच में एक जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गई। ईडंस गार्डन्स पर हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में मात्र 120 रनों पर सिमट गई।
9 रन पर गवाएं 3 विकेट :
201 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। वैभव अरोडा ने ट्रैविस हेड (4) और अभिषेक शर्मा (2) व हर्षित राणा ने ईशान किशन (2) को पवेलियन लौटा हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 9 रन कर दिया। नीतीश रेड्डी और मेंडिस ने पारी को जमाने का प्रयास किया लेकिन रसेल ने नीतीश (19) को आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। क्लासेन और मेंडिस ने पारी को जमाने का प्रयास किया लेकिन सुनील नरेन ने मेंडिस को स्थानापन्न खिलाड़ी के हाथों लपकवा इस जोड़ी को जुदा किया। मेंडिस ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए। वरुण ने अनिकेत वर्मा (6)को अय्यर के हाथों लपकवा अपना पहला विकेट हासिल किया। वैभव ने क्लासेन को माईन अली के हाथों कैच करवा कोलकाता को बड़ी सफलता दिलाई। क्लासेन ने 21 गेंदों में 2 चौके व 2 छक्के लगा 33 रनों का योगदान दिया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने पैट कमिंस (14) व सिमरजीत सिंह (0) को आउट किया। रसेल ने हर्षल पटेल (3) को आउट कर हैदराबाद पारी को 120 रनों में समेट दिया।
Comment List