आरपीएफ ने रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए विभिन्न ऑपरेशन
आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई
उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आरपीएफ की ओर से मार्च में सेवा ही संकल्प के तहत प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के नेतृत्व में वर्तमान वर्ष-2025 में कुल 840 उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
माह मार्च में सवारी गाड़ियों, रेलवे स्टेशनों पर गहन चैकिंग के दौरान अजमेर स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में आभूषण, जिनका वजन करीबन 1.344 कि.ग्रा. होना बताया। अवैध शराब तस्करी के 39 मामले डिटेक्ट कर कुल 5 लाख 35 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ 18 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। अवैध टिकिट दलालों पर आरपीएफ ने शिकंजा कसते हुए 2 मामलों में कुल 4 आरोपियों को पकडा, जिनसे 6 लाईव ई-रेल टिकिट (26954 रुपए कीमत) तथा 80 यात्रा की हुई टिकिट कीमत 219608 रुपए की टिकिट जब्त कर आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
Comment List