त्रिकोणीय सीरीज : दक्षिण अफ्रीका को हरा न्यूजीलैंड फाइनल में, मैथ्यू पर केन का शतक भारी

 दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया 

त्रिकोणीय सीरीज : दक्षिण अफ्रीका को हरा न्यूजीलैंड फाइनल में, मैथ्यू पर केन का शतक भारी

केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे की बेहतरीन पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 187 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया।

लाहौर। केन विलियमसन (133) और डेवोन कॉन्वे (97) की बेहतरीन पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 187 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीत्जके (150) की शतकीय और वियान मुल्डर (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में चार विकेट पर 308 रन बना जीत हासिल कर ली। 

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 113 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 133 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं डेवोन कॉन्वे हालांकि तीन रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उन्होंने नौ चौके और एक छक्का जमाते हुए 97 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को जीत की ओर अग्रसर किया। न्यूजीलैंड के विल यंग 19, डेरिल मिचेल 10 और टॉम लाथम शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 251 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद केन विलियम्सन का साथ देने आए ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 28 रन बनाते हुए बिना कोई और विकेट गंवाए न्यूजीलैंड को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने आठवें ही ओवर में कप्तान तेम्बा बवूमा (20) का विकेट गवां दिया। इसके बाद जेसन स्मिथ ने मैथ्यू ब्रीत्जके ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। 25वें ओवर में जेसन स्मिथ (41) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। काइल वेरेन एक रन बनाकर आउट हुए। 46वें ओवर में मैट हेनरी ने मैथ्यू ब्रीत्जके को ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। मैथ्यूज ब्रीत्जके ने 148 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 150 रनों की पारी खेली। वियान मुल्डर ने 60 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी दो रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने दो-दो विकेट लिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब में मंदिर के बाहर हुए विस्फोट : भगवंत मान ने लोगों को किया आश्वस्त, कहा- पाकिस्तान से आ रहे है ड्रोन पंजाब में मंदिर के बाहर हुए विस्फोट : भगवंत मान ने लोगों को किया आश्वस्त, कहा- पाकिस्तान से आ रहे है ड्रोन
इसमें कुछ स्थानीय युवक भी शामिल हैं। मैं अपने युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल...
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आसमान में छाए बादल
सुनीता विलियम्स को घर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम : अमेरिका ने शुरू किया नया मानवयुक्त मिशन, अंतरिक्ष यान ने स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से भरी उड़ान
सीएनजी की कीमतों में 2.12 रुपए की कमी, पीएनजी सहित सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
मणिपुर में अभियान में एक व्यक्ति गिरफ्तार : स्कूल अधिकारी को धमकाने एवं जबरन वसूली की गतिविधियों में था शामिल, कई तरह के हथियार बरामद
गन पॉइंट पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 आरोपी गिरफ्तार, दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त
खड़गे और राहुल गांधी ने कांशीराम को किया नमन, कहा- पिछड़े वर्ग को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में दिया योगदान