त्रिकोणीय सीरीज : दक्षिण अफ्रीका को हरा न्यूजीलैंड फाइनल में, मैथ्यू पर केन का शतक भारी

 दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया 

त्रिकोणीय सीरीज : दक्षिण अफ्रीका को हरा न्यूजीलैंड फाइनल में, मैथ्यू पर केन का शतक भारी

केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे की बेहतरीन पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 187 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया।

लाहौर। केन विलियमसन (133) और डेवोन कॉन्वे (97) की बेहतरीन पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 187 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीत्जके (150) की शतकीय और वियान मुल्डर (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में चार विकेट पर 308 रन बना जीत हासिल कर ली। 

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 113 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 133 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं डेवोन कॉन्वे हालांकि तीन रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उन्होंने नौ चौके और एक छक्का जमाते हुए 97 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को जीत की ओर अग्रसर किया। न्यूजीलैंड के विल यंग 19, डेरिल मिचेल 10 और टॉम लाथम शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 251 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद केन विलियम्सन का साथ देने आए ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 28 रन बनाते हुए बिना कोई और विकेट गंवाए न्यूजीलैंड को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने आठवें ही ओवर में कप्तान तेम्बा बवूमा (20) का विकेट गवां दिया। इसके बाद जेसन स्मिथ ने मैथ्यू ब्रीत्जके ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। 25वें ओवर में जेसन स्मिथ (41) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। काइल वेरेन एक रन बनाकर आउट हुए। 46वें ओवर में मैट हेनरी ने मैथ्यू ब्रीत्जके को ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। मैथ्यूज ब्रीत्जके ने 148 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 150 रनों की पारी खेली। वियान मुल्डर ने 60 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी दो रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने दो-दो विकेट लिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के  अनुशासित सिपाही  किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
पार्टी को जब कुछ पूछताछ करनी होती है और सवाल जवाब करने होते हैं, तो पार्टी यह करती है। 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त
ईवीएम का डेटा डिलीट ना करें चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश 
सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचा सोना : तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, जानें कितनी हो गई कीमत